Advertisement

Agnipath Recruitment: स्पेशल रैली, कैंपस इंटरव्यू... जानिए अग्निवीरों की कैसे होगी भर्ती? बाद में 25 फीसदी कैसे सेना में शामिल किए जाएंगे

Agnipath Scheme Recruitment: तीनों सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती करने के लिए केंद्र सरकार 'अग्निपथ' योजना लेकर आई है. इस साल 46 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी. लेकिन ये भर्ती कैसे होगी और चार साल बाद क्या होगा? समझें इस रिपोर्ट में...

अग्निवीरों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. (फाइल फोटो-PTI) अग्निवीरों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • सेना में चार साल सेवा दे सकेंगे युवा
  • 48 लाख रुपये का बीमा कवर रहेगा
  • 4 साल बाद 25% आगे बरकरार रहेंगे

Agnipath Scheme Recruitment: केंद्र सरकार तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती करने के लिए 'अग्निपथ' योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. ऐसे युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा. चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे बरकरार रखा जाएगा. इस साल 46 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना से भारतीय युवाओं को सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा. इससे भारत की सुरक्षा भी मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि इस साल 46 हजार अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 17.5 से 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती का काम 90 दिन में शुरू हो जाएगा.

लेकिन भर्ती कैसे होगी?

- केंद्र सरकार ने बताया कि तीनों सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिए एनरोलमेंट किया जाएगा. भर्ती के लिए स्पेशल रैलियां और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू जाएंगे. 

- इसके लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल के बीच होगी. सेना में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. 10वीं और 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Agnipath scheme: सेना में 4 साल की नौकरी, 6.9 लाख तक का सालाना पैकेज, महिलाएं भी बन सकेंगी अग्निवीर...अग्निपथ योजना का ऐलान

चार साल बाद क्या?

- राजनाथ सिंह ने बताया कि 4 साल बाद जब ये युवा सिविल काम में जाएंगे, तो इनमें एक अनुशासन होगा, जो देश के लिए एक बड़ी संपत्ति साबित होंगे. 

- चार साल बाद 75% अग्निवीरों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. सिर्फ 25% युवा ही आगे बरकरार रहेंगे. यानी, 46 हजार में से करीब साढ़े 11 हजार युवा ही सेना से जुड़े रहेंगे.

- अब इसके लिए कैसे चयन होगा? तो इसके लिए युवाओं का चार साल का प्रदर्शन देखा जाएगा. सरकार ने बताया कि इस बारे में अभी डिटेल्ड गाइडलाइन आनी बाकी है.

- चुने गए युवा 15 साल तक सेना में और काम कर सकेंगे. चुने जाने के बाद इन पर तीनों सेनाओं के नियम और शर्तें लागू होंगी.

- इस समय शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत 10 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाता है. इसकी सीमा को बढ़ाकर 14 साल तक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-- Agneepath Scheme: 'मेहमान सैनिकों' के दम पर जंग नहीं जीती जाती, अग्निपथ स्कीम के बारे में बोले डिफेंस एक्सपर्ट

Advertisement

सैलरी कितनी मिलेगी?

- अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जिसमें से 21 हजार रुपये हाथ में आएंगे. दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपये सैलरी रहेगी. 

- सेवा से मुक्त होने के बाद अग्निवीरों को 'सेवा निधि पैकेज' के तहत 11.71 लाख रुपये मिलेंगे. खास बात ये है कि इस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.

- केंद्र सरकार के मुताबिक, इन युवाओं को पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं दी जाएगी. हालांकि, अग्निवीरों का चार साल के लिए 48 लाख रुपये का बीमा कवर रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement