Advertisement

सेना के दावे पर बोली पंजाब पुलिस, कहा- अग्निवीर अजय कुमार से जुड़ी कोई वेरिफिकेशन पेंडिंग नहीं

आजतक से बातचीत में खन्ना की SSP अमनीत कोंडल ने कहा कि अभी तक खन्ना पुलिस के पास कोई पुलिस वैरिफिकेशन का आवेदन पेंडिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि जब मुझे ये पता चला तो मैंने तुरंत डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय से जांच की और मुझे बताया गया कि अग्निवीर अजय कुमार के लिए कोई पुलिस वैरिफिकेशन की रिक्वेस्ट नहीं आई है, न ही उन्हें अब तक कोई कैजुअल्टी रिपोर्ट मिली है.

शहीद अग्निवीर अजय कुमार के पिता चरणजीत सिंह शहीद अग्निवीर अजय कुमार के पिता चरणजीत सिंह
असीम बस्सी
  • चंडीगढ़ ,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

शहीद अग्निवीर अजय कुमार को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, पंजाब पुलिस ने वैरिफिकेशन के बारे में सेना के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. पुलिस ने कहा कि वैरिफिकेशन को लेकर उनके पास कोई भी रिक्वेस्ट नहीं आई है. बता दें कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजे को लेकर संसद में सवाल उठने के बाद सेना ने बयान दिया था कि अजय कुमार के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है, पुलिस वैरिफिकेशन के बाद करीब 67 लाख रुपये का मुआवजा और अन्य लाभ का भुगतान किया जाएगा. 

Advertisement

हालांकि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार ने आजतक से कहा कि उन्हें 98 लाख रुपये मिले हैं, लेकिन सेना की ओर से दावा किए गए 67 लाख रुपये अभी भी लंबित हैं. वहीं, पुलिस वैरिफिकेशन को लेकर भारतीय सेना के दावे पर खन्ना पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ेंः 'हमें सेना से 98 लाख रुपये मिले लेकिन...', अग्निवीर के पिता ने बेटे के लिए मांगा शहीद का दर्जा
 

वैरिफिकेशन का आवेदन नहीं मिलाः SSP अमनीत कोंडल 

आजतक से बातचीत में खन्ना की SSP अमनीत कोंडल ने कहा कि अभी तक खन्ना पुलिस के पास कोई पुलिस वैरिफिकेशन का आवेदन पेंडिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि जब मुझे ये पता चला तो मैंने तुरंत डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय से जांच की और मुझे बताया गया कि अग्निवीर अजय कुमार के लिए कोई पुलिस वैरिफिकेशन की रिक्वेस्ट नहीं आई है, न ही उन्हें अब तक कोई कैजुअल्टी रिपोर्ट मिली है. एसएसपी ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि खन्ना पुलिस को पुलिस वैरिफिकेशन का कोई आवेदन नहीं मिला है, न ही कोई आवेदन पेंडिंग है. 

Advertisement

अग्निवीर अजय कुमार पिता ने बताया, कहां से कितना पैसा मिला

आजतक ने जब अग्निवीर अजय कुमार के घर का दौरा किया तो उनके पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें बीमा से 50 लाख रुपये और सेना से 48 लाख रुपये मिले हैं, जबकि 67 लाख रुपये बकाया हैं. हालांकि परिवार ने इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए पैसे की कोई चिंता नहीं है, लेकिन मुद्दा ये है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए और परिवार को सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः 'सैनिकों को कई सुविधाएं, अग्निवीर को कुछ भी नहीं...', कांग्रेस ने फिर लगाया बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप
 
क्या है अग्निवीर विवाद?

पिछले सप्ताह संसद में अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजे को लेकर हाई वोल्टेज बहस हुई थी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला है. इसके बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि परिवार को अब तक एक करोड़ रुपये मिले हैं. इस बीच भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर दावा किया था कि परिवार को 98 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि पुलिस वैरिफिकेशन के बाद 67 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement