Advertisement

BJP की लॉउन्ड्री में धुलकर साफ हो गया है अगस्ता, संबंधित कंपनी से बैन हटने पर राहुल गांधी का तंज

अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़ी कंपनी Leonardo SpA पर लगे प्रतिबंध को हटाने के फैसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सवाल किया कि मोदी सरकार और अगस्ता वेस्टलैंड के बीच क्या सीक्रेट डील हुई है.

अगस्ता वेस्टलैंड से सरकार ने 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की थी. (फाइल फोटो- रॉयटर्स) अगस्ता वेस्टलैंड से सरकार ने 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की थी. (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • Leonardo SpA पर लगा प्रतिबंध सरकार ने हटाया
  • कांग्रेस ने प्रतिबंध हटाने पर सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़ी इटली की कंपनी Leonardo SpA पर लगे प्रतिबंध को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अभी रोम गए थे, वहां जी-20 समिट में उनकी मुलाकात इटली के प्रधानमंत्री से हुई और इस मीटिंग में अगस्ता/फिन्मैकेनिका पर चर्चा हुई. उसके बाद ही इससे प्रतिबंध को हटाने का फैसला ले लिया गया. 

Advertisement

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगस्ता पहले भ्रष्ट था लेकिन बीजेपी लॉउन्ड्री में धुलकर साफ हो गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "पहले #Augusta भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ़ हो गया!"

 

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने Leonardo SpA से प्रतिबंध हटा लिया, जिसे पहले फिन्मैकेनिका (अगस्ता वेस्टलैंड की पेरेंट कंपनी) के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने रहस्यमयी तरीके से 'ब्लैक लिस्ट' से हटा दिया. उन्होंने दावा कि मोदी सरकार ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड के निवेश को मंजूरी भी दे दी. इसके साथ ही सरकार ने नौसेना के लिए 100 हेलीकॉप्टर की खरीद की बोली में भी अगस्ता को आने की अनुमति दे दी है. वल्लभ ने कहा कि मोदी सरकार झूठ के सहारे इस साजिश को छिपा रही है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि फरवरी 2010 में यूपीए सरकार ने 12 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 3,526 करोड़ रुपये में डील की थी. फरवरी 2013 में घोटाले का मामला सामने आया तो जांच सीबीआई को सौंप दी. उन्होंने बताया कि तब तक अगस्ता वेस्टलैंड को 1,620 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका था और 3 हेलीकॉप्टर आ भी चुके थे. लेकिन बाद में सरकार ने ये डील रद्द कर दी और इटली में भी अगस्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया. उन्होंने दावा किया कि 1,620 करोड़ रुपये के बदले यूपीए सरकार ने 2,068 करोड़ रुपये की वसूली की. साथ ही 886.50 करोड़ रुपये के तीन हेलीकॉप्टर भी जब्त कर लिए.

ये भी पढ़ें-- '7.5 मिलियन यूरो का कमीशन-फर्जी बिल', फ्रांस में राफेल डील पर नया 'खुलासा'

उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2013 को ही यूपीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लेकिन जुलाई 2014 में मोदी सरकार ने ब्लैक लिस्ट से हटाने का आदेश दे दिया. 

कांग्रेस ने पूछे 5 सवालः

1. मोदी सरकार और अगस्ता/फिन्मेकैनिका के बीच हुई 'सीक्रेट डील' क्या है?

2. क्या मोदी और उनकी सरकार को अब 'भ्रष्ट और फर्जी कंपनी' के साथ डील करना ठीक लगता है?

Advertisement

3. क्या इसका मतलब ये है कि 2019 के चुनाव से पहले बनाए गए भ्रष्टाचार के फर्जी दलदल को 2जी स्पेक्ट्रेम एलोकेशन की तरह ही चुपचाप दफन किया जा रहा है?

4. कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू हुई अगस्ता के खिलाफ जांच का अब क्या होगा?

5. अगस्ता/फिन्मेकैनिका के खिलाफ पेंडिंग आर्बिट्रेशन का क्या होगा? क्या इससे राजस्व को घाटा होगा? क्योंकि यूपीए सरकार ने 1,620 करोड़ रुपये के बदले 2,954 करोड़ रुपये (2068 +886.50) की वसूली की थी.

योगीजी को इतिहास का ज्ञान कम

गौरव वल्लभ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इतिहास का ज्ञान कम है. उन्होंने कहा आपने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी को गंगा में डुबकी लगाते नहीं देखा, अगर नहीं देखा तो मैं फोटो भेज देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं योगी तो नहीं हूं लेकिन योगीजी को चुनौती देता हूं कि धर्म और वेदों पर डिबेट कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे तब आप लोग कहां थे. वल्लभ ने कहा कि आपने हनुमानजी की जाति बताने का पाप किया है, फिर आप रामजी के सामने आए क्योंकि आपने पाप किया कि लोगों की जान की रक्षा नहीं कर पाए, उनको मेडिकल फैसिलिटी नहीं दे पाए. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement