
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी हिंदुत्व की पिच पर उतरने की तैयारी कर ली है, जिसके संकेत सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया है. केशव मोर्या ने ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है.
केशव प्रसाद मोर्य के बयान से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी एक बार फिर अयोध्या-मथुरा-काशी के एजेंडे के सहारे चुनावी नैया पार लगाना चाहती है.
अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि का विवाद रहा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में आ गया. इसके बाद से अयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.
दावा किया जाता है कि मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद जिस जमीन के ऊपर बनाई गई है, उसके नीचे ही कृष्ण जन्मभूमि है. मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद का निर्माण कराया था. इसी तरह काशी के विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी विवाद जारी है.
बीजेपी और वीएचपी ने अयोध्या-मथुरा-काशी को लेकर देश भर में आंदोलन चलाया था, जिसमें अयोध्या मुद्दा सबसे ऊपर रहा था. राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 6 दिंसबर 1992 में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने विध्वंस कर दिया था. उस समय पीएचपी का एक नारा था- 'बाबरी मस्जिद झांकी है, काशी- मथुरा बाक़ी है'.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, काशी और मथुरा मामला जस का तस बना हुआ है. हालांकि, काशी में काशी विश्वानाथ कॉरिडोर बना रहा है. केशव मौर्य ने अपना सियासी सफर वीएचपी से शुरू किया था. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से अयोध्या-काशी के बाद मथुरा की तैयारी का मुद्दा उठा दिया है.
13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. कॉरिडोर का शिलान्यास मार्च 2019 में हुआ था और 2021 खत्म होते-होते काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार हो गया है. काशी कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए देशभर के साधु-संतों और तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे.
पीएम मोदी के काशी दौर पर ही केशव मोर्य ने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से देश ही नहीं, पूरी दुनिया के राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई. उसी तरह बाबा विश्वनाथ के भव्य मंदिर का कॉरिडोर बना है. केशव का 'मथुरा की बारी है' का ट्वीट इसको देखते हुए आया है.