Advertisement

AI: भारत के इस राज्य में सबसे अधिक यूज हो रहा ChatGPT, दुनियाभर में ये देश सबसे आगे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से दुनिया को बदल रहा है और ChatGPT जैसे AI मॉडल इसका बड़ा उदाहरण है. भारत में दक्षिणी राज्य इस टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रहे हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर भूटान और चीन ChatGPT पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं. यह ट्रेंड दिखाता है कि AI का प्रभाव अब हर कोने में फैल रहा है.

OpenAI OpenAI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हमारी जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है. चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य सेवा हो, बिजनेस हो या फिर एंटरटेनमेंट, AI का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. ChatGPT जैसे एआई-पावर्ड चैटबॉट्स ने जानकारी तक पहुंच को न केवल आसान बनाया है, बल्कि इसे अधिक प्रभावी और संवादात्मक भी बना दिया है. दुनियाभर में लोग ChatGPT का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रहे हैं. गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े बताते हैं कि कौन से देश और भारत के कौन से राज्य इस AI टूल के प्रति सबसे ज्यादा उत्सुक हैं. 

Advertisement

भारत में ChatGPT का क्रेज: दक्षिण के राज्य सबसे आगे  

भारत में ChatGPT की लोकप्रियता में दक्षिण के राज्य सबसे आगे हैं. गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस AI टूल को लेकर जबरदस्त रुचि देखी गई है. इसके अलावा नई दिल्ली, गुजरात और सिक्किम जैसे राज्य भी ChatGPT का इस्तेमाल करने में शीर्ष पर हैं. दूसरी ओर बिहार, मणिपुर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में AI टूल के प्रति अपेक्षाकृत कम रुचि देखने को मिल रही है.   

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि शैक्षिक और तकनीकी रूप से आगे रहने वाले राज्य ChatGPT जैसी AI टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रहे हैं. इसके अलावा बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे टेक हब्स की उपस्थिति भी दक्षिण भारत में इसकी लोकप्रियता का एक कारण हो सकती है.  

Advertisement

दुनिया में कहां लोग सबसे ज्यादा ChatGPT कर रहे यूज  

वहीं अगर हम दुनियाभर में देखें तो भूटान और चीन में ChatGPT की पर सबसे ज्यादा चीजें खोजी या पूछी जा रही हैं. भूटान जैसे छोटे देश में इसकी इतनी ज्यादा लोकप्रियता यह दर्शाती है कि टेक्नोलॉजी का प्रभाव अब बड़े देशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छोटे देशों में भी AI टूल्स तेजी से अपनाए जा रहे हैं.  

अन्य देशों की बात करें तो पाकिस्तान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस, और अमेरिका में भी ChatGPT की सर्च ट्रेंड देखी गई है. मेडागास्कर और बोत्सवाना जैसे अफ्रीकी देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि, अमेरिका और रूस जैसे तकनीकी रूप से उन्नत देशों में अपेक्षाकृत कम सर्च ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसके पीछे का कारण यह भी हो सकता है कि वहां AI पहले से ही आम हो चुका है, जबकि अन्य देशों में इसे लेकर अभी भी नए किस्म की उत्सुकता बनी हुई है.  

AI का यह क्रेज आने वाले समय में और भी बढ़ेगा. शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. भारत और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी को अपनाने की स्पीड यह दिखाती है कि AI युग फिलहाल अपने शुरुआती दौर में है और आने वाले समय में AI हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement