Advertisement

इस भक्त ने तमिलनाडु में मंदिर निर्माण के लिए दान की 20 करोड़ की जमीन

ये दान देने वाले भक्त टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य आर कुमारगुरु हैं. ये दान तमिलनाडु के कल्लाकुरुचि जिले के उलांदुरुपेटा में मंदिर के निर्माण के लिए दिया गया है. कुमारगुरु उलांदुरुपेटा से एआईडीएमके के विधायक भी हैं. कुमारगुरु ने चेक और जमीन के मालिकाना हक के कागजात टीटीडी चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी को शनिवार को सौंपे.  

मंदिर निर्माण के लिए दान किए करोड़ों (फोटो- आजतक) मंदिर निर्माण के लिए दान किए करोड़ों (फोटो- आजतक)
आशीष पांडेय
  • तिरुपति,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • दान देने वाले भक्त कुमारगुरु तमिलनाडु से AIADMK विधायक
  • मंदिर निर्माण के लिए दी 20 करोड़ की जमीन
  • दान में दिए 3.16 करोड़ रुपये

तिरुपति मंदिर सबसे ज्यादा चढ़ावे की वजह से सबसे अमीर मंदिर माना जाता है. एक भक्त ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 4 एकड़ जमीन और 3.16 करोड़ रुपये दान दिए हैं. जिससे तमिलनाडु में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर का निर्माण किया जा सके. जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.  

ये दान देने वाले भक्त टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य आर कुमारगुरु हैं. ये दान तमिलनाडु के कल्लाकुरुचि जिले के उलांदुरुपेटा में मंदिर के निर्माण के लिए दिया गया है. कुमारगुरु उलांदुरुपेटा से एआईडीएमके के विधायक भी हैं. कुमारगुरु ने चेक और जमीन के मालिकाना हक के कागजात टीटीडी चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी को शनिवार को सौंपे.  

Advertisement

इस मौके पर टीटीडी बोर्ड के प्रमुख ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के निर्देश पर टीटीडी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिन्दू सनातन धर्म का प्रचार शुरू किया है.  इसी कार्यक्रम के तहत टीटीडी जल्द ही जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की इमारत की आधारशिला रखेगा.  

टीटीडी चेयरमैन रेड्डी ने बताया कि कुमारगुरु ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन की सुविधा के लिए 20 करोड़ रुपये की अपनी चार एकड़ जमीन दान दी है.

इससे पहले भी दिसंबर में वो एक करोड़ रुपये का चेक दे चुके हैं. कुमारगुरु ने ये भी कहा है कि आगे भी वो मंदिर निर्माण पर जो भी खर्च आएगा, उसके लिए धनराशि जुटाते रहेंगे. टीटीडी चेयरमैन ने कहा कि अच्छा मुहूर्त चुन कर तमिलनाडु में मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement