Advertisement

आजम खान वॉयस सैंपल दे सकते हैं या नहीं, एम्स के डॉक्टर करें जांच- कोर्ट का आदेश

रामपुर में एससी एसटी का एक मुकदमा चल रहा है. आरोप है कि आजम ने एक नेता के खिलाफ चुनाव के समय में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब इस नेता का निधन हो गया. इस केस में आजम खान को वॉयस सैंपल देना था. इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की एक टीम भी कोर्ट के आदेश पर रामपुर पहुंची थी. लेकिन कोर्ट में आजम के वकील ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है और उन्हें हर्निया की प्रॉब्लम है.

आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने एम्स के डायरेक्टर को पत्र लिखकर आजम खान की जांच करने और फिटनेस चेक करने को कहा है. दरअसल, आजम खान के वकील ने कोर्ट को उनके अस्वस्थ होने और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. इसी पर कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

Advertisement

कोर्ट ने एम्स डायरेक्टर को कहा है कि आजम खान की जांच की जाए कि क्या वे एससी एसटी के एक मुकदमे के संबंध में वॉयस सैंपल देने के लिए फिट हैं. अगर वह वॉयस सैंपल दे सकते हैं तो 8 मई 2023 को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जाकर वॉयस सैंपल दें. 

सरकारी वकील प्रताप मौर्य ने बताया कि रामपुर में एससी एसटी का एक मुकदमा चल रहा है. आरोप है कि आजम ने एक नेता के खिलाफ चुनाव के समय में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब इस नेता का निधन हो गया. इस केस में आजम खान को वॉयस सैंपल देना था. इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की एक टीम भी कोर्ट के आदेश पर रामपुर पहुंची थी. लेकिन कोर्ट में आजम के वकील ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है और उन्हें हर्निया की प्रॉब्लम है. इन्हीं का ऑपरेशन कराने के लिए आजम सर गंगाराम दिल्ली में एडमिट हुए हैं. 

Advertisement

इस पर कोर्ट ने एम्स के निर्देशक को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि एम्स के निर्देशक सर गंगाराम अस्पताल के निर्देशक से बात करके आजम खान की फिटनेस चेक करें और यह पता लगाएं कि क्या वे वॉयस सैंपल देने के लिए फिट हैं. 
 
आजम खान  27 महीने बाद 20 मई, 2022 को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. 2021 में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.

बीमार चल रहे आजम खान

आजम खान लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले साल सितंबर में उनकी एंजियोग्राफी हुई थी, जिसमें यह पता चला उनकी दिल की नसें LAD-ostium 90% तक ब्लॉक हैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है. जिसके बाद 13 सितंबर को उनकी एंजियोग्राफी हुई तथा बैलूनिंग और स्टेंट पड़ा है इसके बाद उन्हें 15 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया, डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में शदीद दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में 22 सितंबर से दाखिल किया गया है. लंबे उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी.

Advertisement

रद्द हुई थी आजम की सदस्यता

हेट स्पीच मामले में पिछले साल ही आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा था. उनकी तरफ से जो स्टे एप्लीकेशन दायर की गई थी, उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सबसे पहले रामपुर कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम को दोषी माना था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ-साथ उनकी विधानसभा वाली सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement