Advertisement

अफगानिस्तान नीति को लेकर ओवैसी का केंद्र पर हमला, बोले- सरकार की नीति साफ नहीं

अफगानिस्तान को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हमें अब तक यह नहीं पता कि अफगानिस्तान को लेकर सरकार की नीति क्या है.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • तालिबान से संवाद स्थापित करने की मांग
  • अफगानिस्तान को लेकर केंद्र को दी थी सलाह
  • 2013 में भी संसद में उठाया था मुद्दा

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अफगानिस्तान में तालिबान के विस्तार पर केंद्र को घेरा है. उन्होंने साल 2013 में संसद में दिए गए एक भाषण का जिक्र किया है, जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि तालिबान के साथ रणनीतिक हितों को स्थापित करने के लिए संवाद कायम किया जाए. 

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने कह दिया था अमेरिका से अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तय है. 2013 की शुरुआत में ही मैंने केंद्र को आगाह किया था कि अफगानिस्तान में हमारे हितों की रक्षा के लिए तालिबानियों के साथ एक राजनयिक स्तर पर संवाद स्थापित हो. ओवैसी ने कहा कि अब हमने 3 अरब डॉलर का निवेश अफगानिस्तान में कर दिया है. किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. और अब सरकार क्या करेगी. 

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि साल 2019 में भी मैंने अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधि को लेकर अपनी चिंताओं को संसद में दोहराया था. जब पाकिस्तान, अमेरिका और तालिबान मास्को में बातचीत कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री कार्यालय यह गिन रहा था कि उन्होंने कितने बार तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गले लगाया है. हमें अब तक यह नहीं पता कि अफगानिस्तान को लेकर सरकार की नीति क्या है.

Explainer: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा, अब आगे क्या होगा? भारत के लिए क्यों चिंता की बात?
 

Advertisement

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान ने रविवार को काबुल पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, अपना देश छोड़कर करीबियों के साथ भाग गए हैं. अफगानिस्तान पर तालिबान का राज पूरी तरह से हो चुका है. तालिबान के बढ़ते प्रभाव से डरकर लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं. भारत भी अपने नागरिकों को वहां से बाहर निकालने के लिए मिशन चला रहा है. 
 

हजारों करोड़ के निवेश का क्या होगा?

भारत ने अफगानिस्तान में हजारों करोड़ों के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया हुआ है. सलमा डैम समेत विकास की अन्य परियोजनाओं के तालिबान के हाथ में आ चुकी हैं. ऐसे में भारतीय निवेश पर मंडरा रहे खतरे को लेकर लोगों में चिंता देखने को मिल रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement