Advertisement

ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग

25 जून को लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह का दूसरा दिन था. इस दौरान ओवैसी शपथ लेने आए. हैदराबाद सीट से पांचवीं बार निर्वाचित ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने एक दुआ भी पढ़ी. शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने राज्य तेलंगाना, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रशंसा की और मुस्लिमों के लिए AIMIM का नारा बुलंद किया. साथ ही जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

ओवैसी के शपथ ग्रहण के बाद जमकर हंगामा हुआ (फोटो- PTI) ओवैसी के शपथ ग्रहण के बाद जमकर हंगामा हुआ (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण के दौरान 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया, इसके बाद जमकर सियासत शुरू हो गई. सत्तापक्ष ने इसका जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं, दोबारा शपथ दिलाने की मांग तक उठ गई. इसके बाद अध्यक्ष ने ओवैसी के इस नारे को रिकॉर्ड से हटा दिया. 

Advertisement

25 जून को लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह का दूसरा दिन था. इस दौरान ओवैसी शपथ लेने आए. हैदराबाद सीट से पांचवीं बार निर्वाचित ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने एक दुआ भी पढ़ी. शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने राज्य तेलंगाना, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रशंसा की और मुस्लिमों के लिए AIMIM का नारा बुलंद किया. उन्होंने शपथ के बाद जय भीम, जय मीम के बाद जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे ने स्पीकर और अमित शाह को खत लिखा. साथ ही कहा कि इस पर कार्रवाई हो और ओवैसी शपथ दोबारा लें.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कही ये बात

इस पर सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिससे शपथ समाप्त होने के बाद हंगामा मच गया. उस समय अध्यक्ष के रूप में मौजूद राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि एक सदस्य ने नाम लिया है, हम देखेंगे नियम के मुताबिक क्या है? हम किसी देश का समर्थन या विरोध नहीं करते, लेकिन सदन में किसी देश का नाम लेना ठीक नहीं है.

Advertisement

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने जताया विरोध

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने भी ओवैसी के बयान पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाना पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि वह (ओवैसी) एक तरफ संविधान की बात करते हैं, दूसरी तरफ संविधान के खिलाफ नारेबाजी करना. साथ ही भारत में रहकर फिलिस्तीन का गाना गाना, पूरी तरह से गलत है. ऐसी घटनाओं से इन लोगों का असली चेहरा सामने आता है. ये लोग हर दिन हर विषय पर ऐसी हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि वह लोकसभा में ऐसे नारे लगाने वालों को पहचाने.

हंगामे के बाद ओवैसी ने दी ये प्रतिक्रिया

शपथ ग्रहण के बाद मचे हंगामे को लेकर ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसने क्या कहा क्या नहीं कहा, सब कुछ आपके सामने है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन... साथ ही कहा कि सबने क्या-क्या कहा वो भी सुनिए. बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी की ओर से किए गए विरोध को लेकर ओवैसी ने कहा कि वो (जी किशन रेड्डी) विरोध करते हैं, उनका ये काम है. हमने जो कहना था वो कह दिया है. हम उन्हें खुश करने के लिए कुछ क्यों कहेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement