
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार और बंगाल में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए राज्य सरकारें ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने बिहार हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जानते थे कि यह संवेदनशील इलाका है, फिर भी उन्होंने ऐसा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया, जिससे हिंसा न हो. ओवैसी ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हिंसा को लेकर कोई भी पछतावा नहीं है. क्योंकि वह इस सबके बावजूद कल एक इफ्तार पार्टी में गए थे. इस मामले में JDU का रिएक्शन भी सामने आ गया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि सबको मालूम है कि ओवैसी बीजेपी की B टीम हैं. उनके आका अमित शाह हैं.
ओवैसी ने कहा कि राज्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. जो लोग जुलूस निकालते हैं, उनके जिम्मेदार आयोजक होते हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसा को लेकर सिर्फ एक ट्वीट कर देना ही काफी नहीं है, सवाल ये है कि आपने अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? साथ ही कहा कि पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करें.
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार पूरी तरह फेल है. नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव हिंसा प्रभावित इलाकों में क्यों नहीं गए. नीतीश कुमार और आरजेडी दरअसल बीजेपी को मजबूत करने और मुसलमानों में खौफ पैदा करने में मदद कर रही है.
AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार, या चाहे वह कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग. यह राज्य सरकारों की विफलता है, क्योंकि जब ये हो रहा था तब प्रदेश की सरकारें क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई साल से सीएम हैं, लेकिन वह हिंसा नहीं रोक पाते. बिहार में मुसलमानों की संपत्तियों को लक्षित तरीके से जलाया गया था. बिहार की सरकार मदरसे को जलाने और मस्जिद पर हमले को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.
ओवैसी के नीतीश पर हमले के बाद JDU की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर बोलने से पहले ओवैसी अपनी स्थिति जान लें. ओवैसी को मुस्लिम संगठन भी नहीं पूछते हैं. सबको मालूम है कि ओवैसी बीजेपी की B टीम हैं. उनके आका अमित शाह हैं. नीतीश कुमार ने अपना मुख्यमंत्री धर्म निभाया है.
ओवैसी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है. मोदी जी चाहते हैं कि 2024 का चुनाव मोदी और राहुल गांधी के बीच हो, लेकिन मैं लड़ाई मोदी बनाम महंगाई और बेरोजगारी के बीच चाहता हूं. लेकिन मोदी जी मोदी बनाम राहुल की लड़ाई चाहते हैं, जो उन्हें सूट करे.