Advertisement

'हाजियों से वसूल लिए लाखों, लेकिन नहीं दी कोई सुविधा', ओवैसी ने हज कमेटी पर लगाए आरोप

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हज कमेटी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'एक-एक हाजी से 4 लाख वसूले गए, लेकिन सुविधा नहीं दी गई. ठहरने के साथ बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. भारत के आजमीन-ए-हज परेशान हैं. हज कमेटी से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?'

हैदराबाद सांसद ने हज कमेटी पर लगाए हैं आरोप (फाइल फोटो) हैदराबाद सांसद ने हज कमेटी पर लगाए हैं आरोप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

हैदराबाद के सांसद, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हज कमेटी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके साथ ही सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि हज के लिए जा रहे लोगों से लाखों रुपये लिए गए, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. सोमवार को ट्वीट में ये आरोप लगाते हुए ओवैसी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया है. 

Advertisement

बता दें कि ओवैसी का आरोप है कि 'लाखों रुपये लेने के बाद भी हज पर जा रहे लोगों को सुविधाएं नहीं मुहैया कराई जा रही हैं. ओवैसी ने किया, "भारत से बड़ी संख्या में लोग हज करने पहुंच रहे हैं. देश से 1,75,025 लोग हज के लिए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच हज कमेटी की लापरवाही सामने आ रही है."

पीएम मोदी को किया ट्वीट में टैग
उन्होंने अपने ट्वीट में जोड़ा कि "एक-एक हाजी से 4 लाख वसूले गए, लेकिन सुविधा नहीं दी गई. ठहरने के साथ बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. भारत के आजमीन-ए-हज परेशान हैं. हज कमेटी से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? पीएम नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी को फौरन इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए." हैदराबाद सांसद ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया है. 

Advertisement

भारतीय दूतावास ने दिया जवाब
ओवैसी की ओर से किए गए इस ट्वीट पर सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास ने जवाब दिया है. दूतावास ने ओवैसी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "कृपया हमें बताएं कि क्या किसी हाजियों को किसी विशेष सहायता की आवश्यकता है. दूतावास और जेद्दा में भारतीय अधिकारी हाजियों से संबंधित सभी मुद्दों को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हमारे हाजियों को आराम और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं की बहुत बारीकी से निगरानी की जाती है." 

VIP कल्चर किया गया है खत्म
गौरतलब है कि जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया था. हज के लिए सरकार की ओर से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा खत्म करने का ऐलान किया गया था. पहले हज यात्रा को लेकर कुछ आरक्षित सीटें दी जाती थीं, जिन्हें कि अब खत्म करने का फैसला लिया गया. इस कदम के बाद हज जाने वाले सभी लोग आम यात्रियों की तरह ही यात्रा करेंगे. किसी भी यात्री को कोई खास वीआई कल्चर नहीं मिलेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement