Advertisement

'अजीत डोभाल बताएं, कट्टरवाद कौन फैला रहा है', Asaduddin Owaisi ने मांगा NSA से जवाब

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 30 जुलाई को दिल्ली में ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल के इंटरफेथ सम्मेलन में कहा था कि कुछ तत्व धर्म और विचारधारा के नाम पर देश में कटुता फैला रहे हैं. इससे पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी इस असर देखने को मिल रहा है. ओवैसी ने उनके इस बयान को लेकर ही निशाना साधा है.

असदुद्दीन ओवैसी/अजीत डोभाल (File Photo) असदुद्दीन ओवैसी/अजीत डोभाल (File Photo)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बयान पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सवाल किया कि NSA डोभाल को बताना चाहिए कि वो कौन से तत्व हैं, जो विचारधारा के नाम पर देश में कट्टरवाद फैला रहे हैं. एनएसए को उन लोगों के नाम बताना चाहिए.

दरअसल, अजीत डोभाल 30 जुलाई को दिल्ली में ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल के इंटरफेथ सम्मेलन में शामिल हुए थे. यहां डोभाल ने कहा था कि कुछ तत्व धर्म और विचारधारा के नाम पर देश में कटुता फैला रहे हैं. इससे पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी इस असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

जयपुर में रविवार को एक टॉक शो में हिस्सा लेने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र से लोगों का भरोसा उठ रहा है. देश में अभी जैसे हालात हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मुमकिन है कि किसी दिन भारत में भी लोग प्रधानमंत्री के आवास में उस तरह घुस जाएंगे, जैसे श्रीलंका में राष्ट्रपति के घर के अंदर घुस गए थे.

ओवैसी ने आगे कहा कहा कि आज पॉलिटिकल पार्टी अप्रासंगिक हो रही हैं. चाहे दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन हो, किसान आंदोलन हो, सीएए बिल हो या फिर अग्निपथ योजना, नेताओं का साथ लिए बिना ही जनता खुद सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है. जनता को अब राजनीतिक दलों में विश्वास नहीं रहा. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा नुकसान है. इस पर सभी राजनीतिक पार्टियों को गंभीरता से सोचना चाहिए.

Advertisement

हम चुनाव नहीं लड़ते तब भी हार जाती है कांग्रेस

ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएम के चुनाव न लड़ने पर भी कांग्रेस हार जाती है. राजस्थान हो या मध्य प्रदेश हर जगह ऐसा ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान किसी एक पार्टी का नहीं है. यह मेरा भी उतना राज्य है, जितना दूसरी पार्टियों का. उनकी पार्टी AIMIM राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी. 

कांग्रेस का खात्मा लोकतंत्र के लिए अच्छा

इससे पहले ओवैसी ने जबलपुर में कहा था कि कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आ सकती. वह जितनी जल्दी खत्म हो जाएगी, भारत के लोकतंत्र के लिए उतना अच्छा होगा. ओवैसी ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों से कहती है कि आप चुप रहिए, हम आपकी मदद करेंगे, लेकिन हम कहते हैं कि आप शोर मचाइए हम आपका हक दिलवाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement