Advertisement

वायुसेना प्रमुख बोले- पाक-चीन के JF 17 से आगे है तेजस, बताई विशेषता

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को चीनी-पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू जेट की तुलना में बेहतर बताया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि तेजस चीन और पाकिस्तान के जेएफ-17 लड़ाकू विमान से आगे है.

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (फाइल फोटो-PTI) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (फाइल फोटो-PTI)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • एचएएल से तेजस के लिए करार
  • पाक-चीन के लड़ाकू विमान से आगे
  • नए विमान में सेंसर की ताकत

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को चीनी-पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू जेट की तुलना में बेहतर बताया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि तेजस चीन और पाकिस्तान के जेएफ-17 लड़ाकू विमान से आगे है.

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि उन्नत संस्करण के चलते तेजस हमें मुकाबला में बढ़त दिलाता है. इसमें बेहतर हथियार संचालन और सेंसर की ताकत है. 

Advertisement

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन अपने बुनियादी ढांचे को बढ़ा रहा है. वह न सिर्फ अपना बुनियादी ढांचा बढ़ा नहीं रहा है बल्कि अपने हथियारों को भी बढ़ा रहा है. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि जमीनी हालात को देखते हुए इसकी तैनाती की जा रही है. वायुसेना ने लद्दाख में तनाव को देखते हुए आपात स्थिति में इसकी खरीदारी का फैसला किया था. 

बेंगलुरु एयरो-शो में तेजस ने भरी उड़ान (फोटो-PTI)

असल में, बेंगलुरु में एयरो-शो के दौरान वायुसेना और एचएएल के बीच 83 अतिरिक्त एलसीए तेजस मार्क-1ए एयरक्राफ्ट्स का करार हुआ है. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ये रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के लिए गेम चेंजर है. हम सरहद पर चीन की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement