Advertisement

आरोपी शंकर मिश्रा की कथक डांसर्स वाली दलील, तीसरे किरदार की एंट्री... यूं उलझ गया एअर इंडिया पेशाब कांड

एअर इंडिया की फ्लाइट में एक पैसेंजर द्वारा एक महिला पर पेशाब किए जाने के मामले में नए दावों और खुलासों ने केस को और भी पेचीदा बना दिया है. आरोपी शुक्रवार को इस बात से साफ मुकर गया कि उसने महिला पर पेशाब किया है. उल्टे इस शख्स ने पीड़िता पर ही अजीबोगरीब आरोप लगाए. वहीं एअर इंडिया ने इस मेल जारी कर इस केस में एक तीसरे किरदार की एंट्री करा दी है.

आरोपी शंकर मिश्रा के नए दावों से नया मोड़ आरोपी शंकर मिश्रा के नए दावों से नया मोड़
पॉलोमी साहा/सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

एअर इंडिया केस की सुनवाई जब कोर्ट पहुंची तो आरोपी शंकर मिश्रा ने अपने बयान से सभी को चौका दिया. शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में इस बात को मानने से ही इनकार कर दिया कि शंकर मिश्रा ने वहां पेशाब किया था. शंकर मिश्रा के वकील ने दावा किया कि बुजुर्ग महिला ने खुद ही पेशाब किया था. इसके लिए शंकर मिश्रा के वकील ने अजीबोगरीब तर्क दिए. वकील ने दावा किया कि महिला प्रोस्टेट से जुड़ी एक बीमारी से जूझ रही थी जैसा कि कई कथक डांसर को होता है. ऐसा लगता है कि उसने खुद पेशाब किया था. 

Advertisement

वकील ने अदालत को बताया कि बुजुर्ग महिला 30 सालों तक डांसर रही है. और डांसर्स में पेशाब संबंधी दिक्कतें होना आम बात है. 

शंकर मिश्रा की ओर से दिए बयान पर बुजुर्ग महिला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महिला के वकील ने कहा है कि आरोपी अपने घोर घृणित कार्य पर पश्चाताप करने के बजाय पीड़ित को और अधिक परेशान करने के इरादे से गलत सूचना और झूठ फैलाने का अभियान चला रखा है.  

वहीं एअर इंडिया की तरफ से दावा किया गया कि एक तीसरे यात्री ने बुजुर्ग को लगातार भड़काने का काम किया, जिसकी वजह से ये मुद्दा इतना ज्यादा बड़ा बन गया. 

शंकर मिश्रा के वकील द्वारा नये दावे, महिला द्वारा इसका खंडन और एअर इंडिया की ओर से नए बयान के बाद ये केस अब कई और पेचिदगियों में उलझ गया है.  

Advertisement

एक भी चश्मदीद नहीं जिसने चेन खोलते हुए देखा

शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि एक भी ऐसा चश्मदीद नहीं है जो ये कह सके कि उसने मेरे मुवक्किल को चेन खोलते हुए अथवा महिला पर पेशाब करते हुए देखा. मेरे मुवक्किल की एकमात्र गलती यही है कि जब महिला ने उस आरोप लगाया तो उसे तुरंत कुछ समझ में ही नहीं आया. वकील ने शंकर मिश्रा का पक्ष लेकर कहा कि हमारे यहां बड़े कुछ बोलते हैं तो हम उस वक्त कुछ नहीं बोल पाते हैं. 

डांसरों को ऐसी समस्या होती है

वकील ने कहा कि उसका मुवक्किल आरोपी नहीं हैं. कोई और होना चाहिए. लगता है महिला ने खुद पेशाब किया है. वह प्रोस्टेट से संबंधित किसी बीमारी से पीड़ित थी जिससे कई 'कथक नर्तक' पीड़ित होते हैं. बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी सीट तक नहीं जा सकता था. वकील ने कहा कि महिला की सीट तक सिर्फ पीछे से ही पहुंचा जा सकता है, और वैसे भी सीट के फ्रंट एरिया तक नहीं यूरिन नहीं पहुंच सकता है. इसके अलावा शिकायत करने वाली महिला के पीछे बैठे पैसेंजर ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है.   

Advertisement

थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करने जा रहे हैं- पुलिस

बता दें कि दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा की कस्टडी मांग रही थी ताकि उससे पूछताछ की जा सके और घटनाओं को क्रमवार स्थापित किया जा सके. दिल्ली पुलिस ने अदालत को कहा कि हमें यह पता लगाने के लिए निरंतर पूछताछ की आवश्यकता है कि उसे कौन बचा रहा था. हम उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करने जा रहे हैं. 

उल्लेखनीय है 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में ये घटना हुई थी. एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया था कि शंकर मिश्रा ने शराब के नशे में यात्रा के दौरान उस पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था. 

आरोपी के बयान से पीड़िता हैरान

पीड़ित महिला ने शंकर मिश्रा के आरोपों पर हैरानी जाहिर की है. अपने वकील के माध्यम से महिला ने कहा है कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं और इन आरोपों का मिजाज ही अपमानजनक है. महिला ने कहा कि उक्त आरोप भी पूरी तरह से विरोधाभासी हैं .

पीड़ित महिला के वकील ने कहा कि पीड़िता का प्रयास यह सुनिश्चित करने का रहा है कि बड़े बदलाव लाए जाएं ताकि किसी भी व्यक्ति को उस भयानक अनुभव से न गुजरना पड़े जो पीड़िता ने झेला है. हालांकि, अभियुक्त अपने घृणित कार्य के लिए पश्चाताप करने के बजाय, पीड़िता को और अधिक परेशान करने के इरादे से झूठा अभियान चला रहे हैं.  

Advertisement

तीसरे किरदार की एंट्री

वहीं  एअर इंडिया ने इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से एक विस्तृत बयान जारी किया है. उनकी तरफ से उस मेल को जारी किया गया है. असल में जब विमान में ये कांड हुआ था उस वक्त विमान में मौजूद अधिकारियों ने पूरी घटना बताते हुए एयरलाइन को एक मेल लिखा था. इस में लिखी जानकारी एअर इंडिया ने साझा की है. 

इस मेल के अनुसार जब कथित रूप से पुरुष यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने की जानकारी क्रू को मिली तो उन्होंने तुरंत महिला की मदद की. सबसे पहले पीड़ित महिला की सीट को साफ किया गया था, उन्हें साफ कपड़े दिए गए. क्रू की तरफ से महिला के सामान को भी साफ किया गया. 

इसके बाद पीड़िता आरोपी से मिली. इस दौरान आरोपी ने उससे माफी मांगी और उन्हें हर्जाना देने के लिए भी तैयार हुआ. इस बीच एक अन्य पैसेंजर को इस घटना की जानकारी मिल गई. एअर इंडिया का कहना है कि ये शख्स पीड़ित महिला के पास गया और उसे उकसाने लगा और कहने लगा कि वो मीडिया में जाए और एअर इंडिया से हर्जाना ले.  इसके बाद महिला तो अब तक क्रू की सराहना कर रही थी वो अब क्रू के सदस्यों पर आरोप लगाने लगी कि उनका कपड़े और जूते साफ नहीं किए गए. फ्लाइट में मौजूद एअर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि क्रू ने मामले को संभालने में शानदार काम किया है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement