Advertisement

एयर इंडिया बदसलूकी मामला: वो 72 घंटों से सोया नहीं, दबाव में मांगी माफी, शंकर मिश्रा के पिता ने क्या-क्या कहा?

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा के पिता बेटे के बचाव में उतर आए हैं. उनका कहना है कि मेरे बेटे को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. वह 72 घंटे से सोया नहीं था. उसने शराब पी थी और वह सो गया था. क्रू मेंबर ने उसे उठाकर इस घटना के बारे में उसे बताया था.

श्याम मिश्रा और शंकर मिश्रा श्याम मिश्रा और शंकर मिश्रा
मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के पिता ने अब अपने बेटे के बचाव में मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने इस मामले में अपने बेटे की पैरवी करते हुए कहा है कि उसके बेटे को कोई जानकारी नहीं है कि 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में क्या हुआ.

आरोपी शंकर के पिता श्याम नवल मिश्रा ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा 72 घंटों से सोया नहीं था.  वह न्यूयॉर्क होते हुए सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा था. उसने फ्लाइट में थोड़ी शराब पी ली और सो गया. उसे (शंकर) नहीं पता कि फिर क्या हुआ. उसे कोई जानकारी नहीं है कि उसने फ्लाइट में किसी पर पेशाब किया या नहीं. दरअसल क्रू मेंबर्स ने ही उसे उठाकर इस घटना के बारे में बताया.

Advertisement

'नहीं पता बेटा कहां है'

यह पूछने पर कि उनका बेटा कहां है? इस पर श्याम मिश्रा ने कहा कि मैं भी उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं. जैसे ही मुझे उसके बारे में पता चलेगा, मैं इसकी जानकारी दूंगा. मुझे भी नहीं पता है कि वह कहां है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीडिया ने इस मामले को उछाला है, मैं उससे चिंतित हूं. असल तस्वीर अभी तक सामने नहीं आ पाई है. मेरे बेटे को कोई आइडिया ही नहीं था कि क्या हुआ? उसने कुछ नहीं किया. इस बात का कोई रिकॉर्ड भी नहीं है. 

बेटे की पैरवी करते हुए श्याम कहते हैं कि मेरा बेटा 34 साल का है जबकि उस महिला की उम्र 72 साल है. वह मेरे बेटे की मां समान है. क्या कोई अपनी मां के साथ ऐसा कर सकता है? यह पूछने पर कि अगर शंकर ने कुछ किया नहीं तो उसने महिला को पैसे क्यों दिए? इसका जवाब देते हुए श्याम कहते हैं कि अगर कोई इस तरह का इल्जाम किसी पर लगाएगा तो वह क्या करेगा. उसने पीस ऑफ माइंड के लिए ऐसा किया.

Advertisement

'दबाव में महिला से माफी मांगी'

महिला से माफी मांगने के सवाल पर शंकर के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया. उसने दबाव में यह सब किया. महिला ने पैसे की डिमांड की थी, जो उसे भेज दिए गए थे. कुछ चीजें अनसुलझी रह गई होंगी, जिस वजह से महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी. 

श्याम मिश्रा ने कहा कि शंकर ने अपनी तरफ से इस मामले को सुलझाने की कोशिश की. उसने महिला को 15,000 रुपये भी दिए थे. लेकिन बाद में महिला की बेटी ने पैसे लौटा दिए थे. 

शंकर के पिता से जब यह पूछा गया कि उसका बेटा कहां है? इस पर श्याम नवल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कहां है. हम कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उसका करियर और उसकी आगे की जिंदगी पर भी गौर किया जाना चाहिए.

बता दें कि इस मामले में शंकर मिश्रा को उनकी कंपनी वेल्स फार्गो ने टर्मिनेट कर दिया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कल एयर इंडिया स्टाफ को तलब किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement