Advertisement

Air India: पायलट यूनियनों ने कर्मचारियों को दी विनिवेश प्रक्रिया से दूर रहने की सलाह

एयर इंडिया (Air India) के पायलट यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड (ICPA) और इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (IPG) ने अपने सदस्यों को एयरलाइन की विनिवेश प्रक्रिया में भाग नहीं लेने की सलाह दी है.

एयर इंडिया एयर इंडिया
पंकज उपाध्याय
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • एयर इंडिया की पायलट यूनियनों का बयान
  • विनिवेश प्रक्रिया से दूर रहेंगे कर्मचारी

नेशनल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के पायलट यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड (ICPA) और इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (IPG) ने अपने सदस्यों को एयरलाइन की विनिवेश प्रक्रिया में भाग नहीं लेने की सलाह दी है. इनका कहना है कि प्रबंधन ने अभी भी अनुचित वेतन कटौती पर हमारी चिताएं दूर नहीं की हैं. इसलिए वे एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया में कर्मचारियों की बोली में भाग नहीं लेंगे. इस बाबत 5 दिसंबर को सभी पायलटों को पत्र के माध्यम स निर्देश दिया गया है. 

Advertisement

पत्र में सभी पायलटों को कहा गया है कि जब तक कि एयर इंडिया का टॉप मैनेजमेंट पायलटों की 70 प्रतिशत वेतन कटौती का मामला नहीं देखता, तब तक वे प्रबंधन अधिकारी द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया को स्वीकार न करें और ना ही उसमें भाग लें. इसके अलावा पत्र में पायलटों के 25 प्रतिशत रोके गए भुगतान का भी जिक्र है, जिसपर स्पष्टता की मांग की गई है. मालूम हो कि एयर इंडिया के लिए बोलियां लगाने के लिए 14 दिसंबर तक की समय सीमा है.

देखें- आजतक LIVE TV


यूनियनों ने आगे कहा कि जहां भारत में अन्य प्रमुख एयरलाइन्स ने अपने पायलटों के लिए वेतन में संशोधन किया है, वहीं सरकारी स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया अभी तक हमारे मामले को नहीं देख सकी है. इसलिए हम एक बार फिर शीर्ष प्रबंधन अधिकारी द्वारा शुरू की गई विनिवेश प्रक्रिया में कर्मचारी बोलियों में हिस्सा नहीं लेना चाहेंगे. 

Advertisement

मालूम हो कि Air India और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस की विनिवेश प्रक्रिया इस साल जनवरी में शुरू हुई है. इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तय है. ऐसे में खबर है कि कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से एक-एक लाख रुपये देने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement