Advertisement

सूरत से बैंकॉक जाने वाली एअर इंडिया की डेब्यू फ्लाइट में सारी शराब गटक गये पैसेंजर!

एअर इंडिया के बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी. विमान में 175 यात्री और छह क्रू मेंबर्स थे. अधिकारियों का कहना है कि सूरत के बैंकॉक की फ्लाइट के दौरान विमान में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई लेकिन स्टॉक खत्म नहीं हुआ, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है.

एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने पी रिकॉर्ड शराब एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने पी रिकॉर्ड शराब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

गुजरात के सूरत से थाईलैंड के बैंकॉक जाने वाली एअर इंडिया की चार घंटे की फ्लाइट के पहले ही दिन एक अनोखा रिकॉर्ड बना. एयरलाइन कंपनी की पहली फ्लाइट में ही शराब की रिकॉर्ड बिक्री. कई यात्रियों ने दावा किया कि शराब की डिमांड इतनी थी कि स्टॉक ही खत्म हो गया.

एअर इंडिया के बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी. विमान में 175 यात्री और छह क्रू मेंबर्स थे. अधिकारियों का कहना है कि सूरत के बैंकॉक की फ्लाइट के दौरान विमान में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई लेकिन स्टॉक खत्म नहीं हुआ, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है.

Advertisement

कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि फ्लाइट के दौरान शराब का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया. असल में फ्लाइट में शराब का पूरा स्टॉक था. हालांकि, अभी तक एअर इंडिया की ओऱ से इस पर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर फ्लाइट के दौरान किसी भी पैसेंजर को 100 एमएल से ज्यादा शराब परोसी नहीं जाती. एयरलाइन फ्लाइट के दौरान पांच तरह की शराब परोसती है, जिसमें 50 एमएल सिवास रीगल, 50 एमएल रेड लेबल, बकार्डी व्हाइट रम और बीफीटर जिन भी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement