Advertisement

वेजिटेरियन यात्री को नॉनवेज खाना परोसने पर एयर इंडिया ने दो केबिन क्रू मेंबर्स पर लिया एक्शन

एयर इंडिया में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने लिए जैन शाकाहारी भोजन बुक किया था. लेकिन, क्रू के दो सदस्यों ने गलती से उन्हें मांसाहारी भोजन परोस दिया. जब यात्री को पता चला कि उसे गलत भोजन परोसा गया है, तो उसने क्रू के सदस्यों से शिकायत की.

Air India Air India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • क्रू मेंबर्स पर लिया गया एक्शन
  • वेजिटेरियन यात्री की दर्ज कराई शिकायत

एयर इंडिया ने 25 मार्च की टोक्यो-दिल्ली उड़ान के दो केबिन क्रू सदस्यों को गलती से शाकाहारी यात्री को मांसाहारी भोजन परोसने के लिए उन पर कार्रवाई की है. सरकारी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि दरअसल, एक यात्री ने अपने लिए जैन शाकाहारी भोजन बुक किया था. लेकिन, क्रू के दो सदस्यों ने गलती से उन्हें मांसाहारी भोजन परोस दिया. जब यात्री को पता चला कि उसे गलत भोजन परोसा गया है, तो उसने क्रू के सदस्यों से शिकायत की. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने क्रू के दोनों सदस्यों को ड्यूटी से रोक दिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया तब चर्चा में आया था जब मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा था. दरअसल यहां दिल्ली से आ रही फ्लाइट Alliance Air ATR72-600 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. बाद में नियंत्रण कर सबकुछ ठीक जरूर किया गया, लेकिन 35 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई थी. विमान फिसलने के तुरंत बाद अपनी सूझबूझ से पायलट ने विमान को फिर नियंत्रण में लाया और सभी यात्री सुरक्षित कर लिए गए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement