Advertisement

तकनीकी खराबी के चलते उड़ान नहीं भर सका Air Asia का विमान, रनवे से वापस लौटा

एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान में 180 लोग सवार थे. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को हुई दिक्कत के लिए माफी मांगी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

तकनीकी खराबी के चलते पुणे से बेंगलुरु जा रही Air Asia की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. बताया जा रहा है कि एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 का तकनीकी खराबी के चलते टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा. विमान को रनवे से वापस बे में लौटाना पड़ा. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को देरी के लिए माफी मांगी है. 

एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान में 180 लोग सवार थे. 

 

Advertisement


बताया जा रहा है कि एयरबस ए320 का ब्रेक फैन मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (एमईएल) के तहत चल रहा था. यानी इसे एक निश्चित समय सीमा के भीतर ठीक किया जाना था, लेकिन ऐसा होने तक इसका इस्तेमाल सुरक्षित था. लेकिन विमान की जांच और मरम्मत के लिए उसे रनवे से वापस बे में लौटाया गया. 

इस घटना पर एयर एशिया इंडिया ने दुख जताया है. वहीं, डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement