Advertisement

अजित पवार की पत्नी राज्यसभा के लिए किया नामांकन, सुप्रिया सुले से हारी थीं लोकसभा चुनाव

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने बारमाती लोकसभा सीट से शरद पवार की बेटी और अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन वह यह चुनाव हार गई थीं. लेकिन राज्यसभा से प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद वह राज्यसभा का रुख करने जा रही हैं. 

अजित पवार और सुनेत्रा पवार अजित पवार और सुनेत्रा पवार
ओमकार
  • मुंबई,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी राज्यसभा से संसद पहुंचेंगी. एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट से अब सुनेत्रा पवार सांसद बनेंगी. सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है.

सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से चुनाव लड़ा था. उनके सामने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले थीं. इस सीट से सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया है. लोकसभा हारने के बाद अब अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा को राज्यसभा से संसद भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा की सीट से इस्तीफा दे दिया है. पटेल ने राज्यसभा की जिस सीट से इस्तीफा दिया था, उस सीट के कार्यकाल में चार साल बाकी है. चुनाव आयोग ने फरवरी में प्रफुल्ल पटेल की ओर से खाली की गई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की घोषणा की थी. राज्यसभा सीट के लिए 25 जून को मतदान होना है. 

क्या थे बारामती लोकसभा सीट के नतीजे?

बारामती लोकसभा सीट पवार परिवार का गढ़ रही है. 1991 में शरद पवार यहां से पहली बार चुनाव जीते थे. 1991 से 2004 तक लगातार पांच बार शरद पवार यहां से सांसद रहे. 2009 में उनकी बेटी सुप्रिया सुले यहां से पहली बार सांसद बनीं. सुप्रिया सुले 2009 से यहां से लगातार जीत रहीं हैं. इस बार उनके सामने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार थीं. सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले से लगभग डेढ़ लाख वोटों से हार गई थीं. सुप्रिया सुले को 7.32 लाख और सुनेत्रा पवार को 5.73 लाख वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement