Advertisement

आजमगढ़ का नाम बदलने के इशारे पर अखिलेश का योगी पर निशाना, कहा- बीजेपी का सफाया तय

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी के झूठे वादे जनता के सामने आ गए हैं. उत्तरप्रदेश में ठोको राज में व्यापारियों की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा "गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आजमगढ़ का विकास देखने गए हैं. 4.5 साल बाद भी सीएम ने वहां अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है. अब उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा."

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
समर्थ श्रीवास्तव
  • गोरखपुर,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • " जनता ने अब मन बना लिया है कि 2022 में बदलाव होगा"
  • "अब बीजेपी के झूठे वादे यूपी की जनता के सामने आ गए हैं'
  • '4.5 साल बाद भी सीएम ने अपने काम का उद्घाटन नहीं किया"

उत्तर प्रदेश में अगली साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इनकी तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. लिहाजा आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो चुका है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ का नाम बदलने के इशारे पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा कि गोरखपुर की जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में बदलाव होगा. 

Advertisement

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी के झूठे वादे जनता के सामने आ गए हैं. उत्तरप्रदेश में ठोको राज में व्यापारियों की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा "गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आजमगढ़ का विकास देखने गए हैं. 4.5 साल बाद भी सीएम ने वहां अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है. अब उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा."

अखिलेश ने आजमगढ़ के नाम बदलने की योजना पर कहा कि सीएम योगी को सिर्फ नाम बदलना आता है. चीजों का रंग बदलना आता है, लेकिन अब बीजेपी के झूठे वादे जनता के सामने आ गए हैं. लिहाजा जनता इतना वोट डालेगी कि इनकी सरकार बदल देगी. पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

वेस्ट यूपी में किसान परेशान हैं

अखिलेश ने कहा कि अभी हाल ही मे मैं पश्चिमी उत्तरप्रदेश (West UP) के मुजफ्फर नगर में था, वहां का किसान परेशान है, किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में किसी भी हाल में नहीं बच पाएगी. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को नेताजी (मुलायम सिंह) का जन्मदिन है. इस दिन कोई राजनीतिक काम नहीं होगा. 

Advertisement

जिन्ना मामले में मेरी पूरी बात नहीं दिखाई

वहीं हाल ही में हुई प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस पर तो कोई भी किसी से भी मिल सकता है. हमारी बहुत जल्द आरएलडी के साथ बातचीत पूरी होगी. इसी दौरान अखिलेश ने जिन्ना मामले पर कहा कि मेरी पूरी बात दिखानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पूरी बात नही दिखाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement