Advertisement

चीन और जातिगत जनगणना पर बोल रहे थे अखिलेश, BJP को घेरते-घेरते कांग्रेस को भी लपेट लिया!

अखिलेश यादव ने कहा कि एक समय में हम लोगों ने लाखों लाख एकड़ की जमीन खोई और अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. जमीन खोने के साथ-साथ बीजेपी कह नहीं रही है कि चीन ने कब्जा की है. जो अखबारों में खबरें निकलती है, तो सरकार को कहिए ऐसे चैनलों पर एफआईआर दर्ज करा दे.

समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर चीन की मौजूदगी की खबरों से लेकर जातिगत जनगणना पर बीजेपी को जमकर घेरा. 

अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के सवाल पर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के भी विचार हैं. चीन ने हमारी जमीन हमारे बाजार पर कब्जा कर लिया है. लेकिन बीजेपी इसे स्वीकार करने से इनकार कर रही है.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि एक समय में हम लोगों ने लाखों लाख एकड़ की जमीन खोई और अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. जमीन खोने के साथ-साथ बीजेपी कह नहीं रही है कि चीन ने कब्जा की है. जो अखबारों में खबरें निकलती है, तो सरकार को कहिए ऐसे चैनलों पर एफआईआर दर्ज करा दे. अगर चीन ने ऐसा नहीं किया है तो जो अखबार और चैनल ऐसी खबरें चला रहे हैं, उन पर एफआईआर कर उन्हें जेल भेज दीजिए. 

उन्होंने जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में जातिगतण जनगणना बहुत जरूरी है. कांग्रेस जो पहले इसका विरोध करती थी, अब इसकी मांग कर रही है.अगर कांग्रेस ने पहले इस जनगणना का पहले समर्थन किया होता तो वह अब इस मुद्दे को नहीं उठाते.

अखिलेश ने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि हम आपके साथी हैं और इस मुद्दे पर हम आपके साथ हैं और आगे चलकर भी साथ देंगे. अब जाति जनगणना को कोई नहीं रोक सकता है. एक सवाल और बड़ा उठा है, नौकरी को लेकर रोजगार को लेकर भारत की मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा कैसे दिया. चीन केवल एक जगह हमारे ऊपर हमला नहीं कर रहा है, जमीन भी छीन रहा है और रोजगार भी छीन रहा है. अगर कांग्रेस पार्टी का वो रास्ता था तो आपका रास्ता क्यों है. मैं जानता हूं अगर उनके सहयोगी साथी समझ जाएंगे तो वो भी साथ छोड़ जाएंगे.

Advertisement

इस दौरान अखिलेश ने गंगा एक्सप्रेस वे का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है, जिसके बारे में सरकार ने कहा कि कुंभ से पहले शुरू हो जाएगा. मुझे लगता है कि जिस रफ्तार से काम हो रहा है कि अगले अर्धकुंभ तक ही बन पाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement