Advertisement

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली से लेकर पंजाब तक बड़े आतंकी हमले का अलर्ट, G-20 भी निशाने पर

26 जनवरी ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में है. इसे लेकर इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव भी हो चुकी है. 

गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का अलर्ट (प्रतीकात्मक फोटो) गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का अलर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है. ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है. एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में है. इसे लेकर इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव भी हो चुकी है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए 26 जनवरी को दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकती है. इतना ही नहीं आतंकी लोन वुल्फ अटैक की भी फिराक में है. आतंकियों की साजिश है कि अगर 26 जनवरी को प्लान फेल हुआ, तो दिल्ली में G-20 समिट पर बड़ी आतंकी स्ट्राइक करने की कोशिश करेंगे. 

पाकिस्तान ISI ने दिल्ली और पंजाब को टारगेट करने के लिए अवैध रोहिंग्या, दो बांग्लादेशी संगठन अंसार उल बंगला और JMB (जमात उल मुजाहिद्दीन) का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा एजेंसियों के इस बेहद संवेदनशील अर्लट में खुलासा हुआ है कि PFI के देश में बैन होने के PFI के लो प्रोफाइल विंग वापस एक्टिव हो सकते हैं और वो एक स्लीपर सेल की तरह गोरिल्ला अटैक कर सकते हैं. 

Advertisement

इस गोपनीय अलर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सिख टेरर ग्रुप दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने दल खालसा और वारिश पंजाब पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है. ये दोनों संगठन देश का माहौल खराब करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement