
राष्ट्रीय स्वयंसेवर संघ आने वाले 5 से 7 नवंबर को गुजरात के भुज में बड़ा आयोजन करेगा. इस दौरान RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक की जाएगी. बैठक में अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा बन सकती है, साथ ही पूरे देश में होने वाली कार्यक्रमों की भी चर्चा की जाएगी.
भुज में होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक, RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और इस अवसर पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 5 से 7 नवम्बर तक भुज (गुजरात) में होगी. इस बैठक का आयोजन 5, 6 एवं 7 नवंबर 2023 को होगा.
संघ के ये नेतागण होंगे शामिल
बैठक में संघ की रचना के अनुसार गठित कुल 45 प्रांतों से प्रांत संघचालक , कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारक तथा उनके सहसंघचालक, सहकार्यवाह तथा सह प्रांत प्रचारक सहभागी होंगे. बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी अखिल भारतीय पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
इन कार्यक्रमों पर होगी चर्चा
साथ ही कुछ विविध संगठन के चयनित संगठन मंत्री भी बैठक में भाग लेने वाले हैं. बैठक में विजयादशमी पर सरसंघचालक के उद्बोधन के मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देश भर में इस अवसर पर होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि, अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा. रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने बीते दिनों पीएम मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम मोदी स्वीकार किया था. वहीं पीएम मोदी इस मौके पर कहा कि यह दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. जय सियाराम.'