Advertisement

प्रज्वल रेवन्ना के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, युवक ने लगाया मां के अपहरण का आरोप

मैसूर के एक पुलिस स्टेशन में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि उसकी मां का अपहरण प्रज्वल रेवन्ना की मां के कहने पर किया गया है. सूत्रों के अनुसार युवक की मां प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न की शिकार थी.

प्रज्वल रेवन्ना के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं (Photo: PTI) प्रज्वल रेवन्ना के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं (Photo: PTI)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

सेक्स स्कैंडल में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना के परिवार की मुश्किलें भी अब बढ़ रही हैं. मैसूर के एक पुलिस स्टेशन में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि उसकी मां का अपहरण प्रज्वल रेवन्ना की मां के कहने पर किया गया है.  

सूत्रों के अनुसार युवक की मां प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न की शिकार थी. उधर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67 साल) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33 साल) की सेक्स स्कैंडल केस में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 

Advertisement

दूसरी शिकायतकर्ता ने दर्ज कराया बयान

मामले में एक शिकायतकर्ता ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है. वह अपना बयान दर्ज कराने वाली दूसरी शिकायतकर्ता है.

एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी मेड (घरेलू सहायिका) की शिकायत पर यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. अब विशेष जांच दल (SIT) ने केस की जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया था. 

एचडी रेवन्ना ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

गुरुवार को यौन शोषण के आरोप में घिरे एचडी रेवन्ना ने बेंगलुरु की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. गुरुवार को उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन एचडी रेवन्ना ने एसआईटी के सामने पेश हुए बिना ही अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी.

Advertisement

जर्मनी भागा प्रज्वल रेवन्ना

प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट सिटी भाग गया था. उस पर अगले दिन 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरासीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रज्वल से जुड़े कथित यौन शोषण के वीडियो सोशल मीडिया पर 24 अप्रैल से वायरल हो रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement