Advertisement

Alliance Air की 8 फ्लाइट्स कैंसिल, तकनीकी कारणों को बताया वजह, अचानक फैसला लेने से यात्री नाराज

एलाइंस एअर (Alliance Air) की 8 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. कंपनी ने तकनीकी कारणों को वजह बताते हुए यह फैसला लिया है. लेकिन पहले से उड़ानें रद्द होने की सूचना ना देने के कारण कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली उड़ानें भी शामिल हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

विमानन कंपनी एलाइंस एअर (Alliance Air) ने सोमवार को अचानक कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. कंपनी ने इसके पीछे की वजह तकनीकी कारणों को बताया है. कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं. अचानक लिए गए एलाइंस एअर के इस फैसले पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

हैदराबाद के GMR एयरपोर्ट के मुताबिक जो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, उसमें सुबह 6.10 बजे हैदराबाद से तिरुपति जाने वाली उड़ान, सुबह 7.25 बजे हैदराबाद से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट, 8.15 बजे हैदराबाद से विजयवाड़ा जाने वाली उड़ान, सुबह 10.55 बजे हैदराबाद से मैसूर जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं. 

Advertisement

इसके अलावा रात 11.35  बजे चेन्नई से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट, सुबह 9.30 बजे तिरुपति से हैदराबाद आने वाली उड़ान, सुबह 11.15 बजे बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट और दोपहर 15.05 बजे मैसूर से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर भी रद्द हुई थीं उड़ानें

इससे पहले जनवरी 2023 में घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. इसके बाद एयरपोर्ट पर भारी अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. फ्लाइट के कैंसिल होने से कई लोग एयरपोर्ट पर ही जमा हो गए थे.

कई फ्लाइट्स को कर दिया था डायवर्ट

फैसले के बाद विस्तारा ने ट्वीट किया था कि वाराणसी हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता (Visisbility) के कारण मुंबई-वाराणसी की एक उड़ान को रायपुर, जबकि दिल्ली-वाराणसी की एक उड़ान को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisement

नहीं लैंड कर पाई थीं डोमेस्टिक फ्लाइट्स

बता दें कि शाम को वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से सिर्फ शारजहां की फ्लाइट की लैंडिंग हो सकी थी. विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी. भयानक कोहरे की वजह से पूरे दिन बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उतरी थी.

(नोट: एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने पहले हमें एअर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसिल होने की जानकारी दी थी. लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि फ्लाइट एअर इंडिया नहीं, बल्कि एलाइंस एअर की थीं. इसलिए खबर को अपडेट किया गया है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement