Advertisement

'कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती..', अल्लू अर्जुन मामले पर बोले मंत्री अश्विनी वैष्णव

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने अभिनेता की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा, "अल्लू अर्जुन ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा भी दिया है. उन्हें इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराना न तो उचित है और न ही न्यायसंगत."

तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

तेलंगाना के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. घटना में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के बाद अभिनेता को गैर इरादतन हत्या और उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी सहित कई अन्य ने नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

YS जगन ने गिरफ्तारी को बताया अनुचित
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने अभिनेता की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा, "अल्लू अर्जुन ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा भी दिया है. उन्हें इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराना न तो उचित है और न ही न्यायसंगत." उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वे दोषियों पर उचित कार्रवाई करें और किसी व्यक्ति को बेवजह निशाना न बनाएं.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "संध्या थिएटर में हुई घटना स्पष्ट रूप से प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा थी. कांग्रेस सरकार ने अपनी विफलता छिपाने के लिए अभिनेता को निशाना बनाया है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिनेमा उद्योग और कलाकारों के प्रति हमेशा असम्मान दिखाया है.

Advertisement

किशन रेड्डी ने भी जताई नाराजगी
केंद्रीय मंत्री  जी किशन रेड्डी ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को अनावश्यक और अनुचित बताया. उन्होंने कहा, "आयोजकों ने पहले ही पुलिस और प्रशासन को सूचना दी थी. कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. ऐसे में अभिनेता की गिरफ्तारी केवल एक व्यक्ति को निशाना बनाने का प्रयास है." उन्होंने राज्य सरकार पर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को परेशान करने का आरोप भी लगाया.

तेलंगाना सरकार पर उठे सवाल
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अपनी विफलता छिपाने के लिए फिल्म स्टार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, राज्य सरकार ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

अल्लू अर्जुन के समर्थन में बढ़ते स्वर
अल्लू अर्जुन के समर्थन में जनता और फिल्म जगत से जुड़े लोग भी सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और अभिनेता को जल्द रिहा करने की मांग की है. हालांकि अभिनेता को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement