Advertisement

शराब घोटाला: कोर्ट ने सीबीआई को तिहाड़ में बंद अमनदीप ढल से पूछताछ की दी मंजूरी

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने शराब कारोबारी ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को दिल्ली आबकारी नीति में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ढल पर कई आरोप लगे हैं 

सीबीआई सीबीआई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद कारोबारी अमनदीप ढल से पूछताछ की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने सीबीआई के दो अधिकारियों को जेल में अमनदीप से पूछताछ की इजाजत दी है.

कोर्ट ने कहा है कि ढल से पूछताछ के लिए सीबीआई को जेल अथॉरिटी को एक दिन पहले लिखित नोटिस देना होगा. इसके बाद उन्हें समय और स्थान तय होने की सूचना मिल जाएगी, जिसके बाद ही वे जेल में पूछताछ कर सकेंगे.  

Advertisement

सीबीआई ने कहा कि इस मामले में उन्हें कुछ नए सबूत मिले हैं. उनकी पुष्टि के लिए अमनदीप ढल से मिलकर पूछताछ करने की जरूरत है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि ईडी मामले में गिरफ्तारी से पहले अमनदीप ढल से सीबीआई ने पूछताछ की थी. 

बता दें कि अमनदीप ढल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

क्या है मामला?

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने शराब कारोबारी ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को दिल्ली आबकारी नीति में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ढल पर कई आरोप लगे हैं 

सीबीआई के मुताबिक, आप पदाधिकारी विजय नायर, मनोज राय, अमनदीप ढल और समीर महंदरू साल 2021-22 के लिए दिल्ली  सरकार की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में सक्रिय रूप से शामिल थे. 

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement