Advertisement

’मैं वो अमरिंदर सिंह नहीं हूं...’, ट्विटर पर कन्फ्यूजन, फुटबॉल टीम के गोलकीपर ने जोड़े हाथ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में जब लोग उनको ट्विटर पर टैग करना चाह रहे हैं तब कई बार कन्फ्यूजन हो रहा है. भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने इसको बयां किया है.

फुटबॉलर अमरिंदर सिंह (फोटो: ट्विटर हैंडल) फुटबॉलर अमरिंदर सिंह (फोटो: ट्विटर हैंडल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • गोलकीपर अमरिंदर सिंह की लोगों से अपील
  • पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर के नाम से कन्फ्यूजन

Amrinder Singh Twitter Handle: पंजाब की राजनीति में लगातार मच रही उथल-पुथल की चर्चा जमीन से लेकर टीवी और सोशल मीडिया तक हो रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह इस चर्चा के केंद्र में हैं लेकिन उनके नाम को लेकर मचे कन्फ्यूजन से भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर परेशान हैं, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर यूजर्स से खास अपील की है. 

दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर का नाम भी अमरिंदर सिंह हैं. ऐसे में लोग जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से जुड़ी चर्चा कर रहे हैं तो गोलकीपर अमरिंदर सिंह को टैग कर रहे हैं. 

इसी पर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रिय, न्यूज मीडिया-जर्नलिस्ट. मैं अमरिंदर सिंह हूं, भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर ना कि पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री. प्लीज़ मुझे टैग करना बंद करें.’

Advertisement


पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरी सहानुभूति आपके साथ है, युवा दोस्त. आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं. 

आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह का ट्विटर हैंडल @Amrinder_1 है और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का @capt_amarinder है. यही वजह है कि लोगों को इस तरह का कन्फ्यूजन हो रहा है. 


इस ट्वीट पर भी लोग मज़े ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर इस वक्त आप गोलकीपर के साथ-साथ टीम के कैप्टन भी होते तो और भी ज्यादा कन्फ्यूजन होता. जबकि कुछ ने लिखा कि एक तरफ कैप्टन हैं तो दूसरी तरफ बॉलर सिद्धू हैं. 

बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम भी इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि 1 अक्टूबर से टीम इंडिया को SAFF चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना है. मालदीव में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement