Advertisement

'बिना मुस्लिमों के नहीं हो सकती अमरनाथ यात्रा...', नेम प्लेट विवाद के बीच बोले उमर अब्दुल्ला

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के रूट पर मुस्लिम दुकानों को नेम प्लेट लगाने को कहा गया था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी. इस फैसले का स्वागत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा तो बिना मुस्लिम को आयोजित ही नहीं हो सकता.

उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो) उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का कहना है कि बिना मुस्लिम के अमरनाथ यात्रा संपन्न हो ही नहीं सकती. उन्होंने कांवड़ रूट पर मुस्लिम दुकानों के आगे नेम प्लेट लगाने के आदेश पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि ऐसा अरमनाथ यात्रा के रूट पर नहीं किया जा सकता. 

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर कांवड़ा यात्रा से मुसलमानों को दूर रखने के लिए आदेश जारी किया गया था, तो भगवान भला करे लेकिन अगर अमरनाथ यात्रा होती है तो वो बिना मुस्लिम के हो ही नहीं सकती. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा के संबंध में इस तरह (मुस्लिम दुकानों पर नेम प्लेट लगाने) का आदेश जारी नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेम प्लेट को NO, शाकाहारी-मांसाहारी के बोर्ड को YES... कांवड़ रूट को लेकर SC के फैसले की बड़ी बातें

मुस्लिम के कंधों पर बैठकर करते हैं यात्रा

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ और वेष्णो देवी यात्रा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये यात्राएं तो बिना मुस्लिम के आयोजित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, "अमरनाथ यात्री मुस्लिम के कंधों पर बैठकर यात्रा करते हैं. जो लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए घोड़े और पीठू पर लेकर जाने वाले लोग कौन हैं? वे किस समुदाय से आते हैं? बीजेपी वहां धर्म क्यों नहीं देखती?

सुप्रीम कोर्ट ने नेम प्लेट लगाने के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने एक आदेश में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुस्लिम दुकानों के आगे नेम प्लेट लगाने के आदेश पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि इस तरह के आदेश जारी नहीं किए जाने चाहिए. इन दो राज्यों में कांवड़ रूट पर पड़ने वाले मुस्लिम दुकानों को आदेश दिया था कि वे अपने दुकान के आगे मालिक के नाम का नेम प्लेट लगाएं. इससे यह सुनिश्चित करने की कोशिश थी कि कांवड़ यात्रा पर निकले लोग वहां खाना न खाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भ्रम से रहें दूर, दुकान के बोर्ड पर मालिक का नाम लिखना जरूरी नहीं...', नेम प्लेट विवाद के बीच MP सरकार का बयान

आरएसएस से संबंधित फैसले पर क्या बोले एनसी नेता?

आरएसएस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध हटाने के केंद्र के फैसले के बारे में पूछे गए सवाल पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि "अगर उन्हें ऐसा करना ही है", तो राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कर्मचारियों पर प्रतिबंध भी हटा दिया जाना चाहिए, क्योंकि "आरएसएस एक राजनीतिक संगठन है."

उन्होंने कहा, "... राजनीतिक दलों के लिए भी ऐसा आदेश जारी किया जाना चाहिए. सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक दलों में शामिल होने दें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement