Advertisement

बादल फटने के बाद अमरनाथ में नेचुरल कारणों से 36 घंटे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत

अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है. पिछले 36 घंटे में नेचुरल कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई थी.

अमरनाथ में हाल ही में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो) अमरनाथ में हाल ही में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • अमरनाथ में मरने वालों की संख्या 41 हुई
  • अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई है

अमरनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई है. यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में नेचुरल कारणों की वजह से 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इससे तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. 

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में पिछले सप्ताह पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 40 लोग लापता हो गए हैं. इस आपदा से हाहाकार मच गया था. बादल फटने से आई बाढ़ में कई टेंट बह गए थे. हालांकि NDRF और SDRF ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया था.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक अमरनाथ में जान गंवाने वाले 8 तीर्थयात्रियों में राजस्थान के मोंगीलाल (52), गुजरात के विराग लाल हीरा चंद व्यास (57), कर्नाटक के बसवराज (68), सिंगापुर के पूनियामूर्ति (63), महाराष्ट्र के किरण चतुर्वेदी, कलावाला सुब्रमण्यम (63) के साथ ही आंध्र प्रदेश से गोविंद शरण (34) और उत्तर प्रदेश से सतवीर सिंह (70) शामिल हैं.

पिछले दो साल से कोविड की वजह से बंद रहने के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी, लेकिन 8 जुलाई को बादल फटने के बाढ़ आ गई थी. इस वजह से तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन यात्रा को 11 जुलाई से फिर से शुरू कर दिया गया था. इस बार अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त को समाप्त होगी.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement