Advertisement

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं श्रद्धालु

Amarnath Yatra registration: बाबा अमरनाथ के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. पिछले दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.

बाबा अमरनाथ के दर्शन 30 जून से शुरू होंगे. (फाइल फोटो) बाबा अमरनाथ के दर्शन 30 जून से शुरू होंगे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को होगी शुरू
  • 11 अगस्त 2022 को होगा अमरनाथ यात्रा का समापन
  • 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं श्रद्धालु

बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. पिछले दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है. इसके लिए श्रद्धालु 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार यह जानकारी दी है.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने ट्वीट कर बताया कि सभी भक्तों और इच्छुक यात्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से करा सकते हैं. पवित्र अमरनाथ की यात्रा 30 जून से आरंभ होगी. 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त, 2022 को होगा.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन के प्रकार:

1. एडवांस रजिस्ट्रेशन
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
3. ग्रुप रजिस्ट्रेशन 
4. NRIs रजिस्ट्रेशन
5. ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन

यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

- अमरनाथ यात्रा के लिए जाने के इच्छुक http://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

- हेलीकॉप्टर यात्रा के अतिरिक्त दो मार्गों प्रतिदिन हर रूट पर 10 हजार श्रद्धालु जा सकते हैं. इसका रजिस्ट्रेशन SASB मोबाइल एप के जरिए किया जा सकता है.  

- इसके अलावा, मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए  www.shriamarnathjishrine.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इस पर वेबसाइट पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों की लिस्ट दी गई है. 

यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज:

1. दिए गए फॉर्मेट में भरा गया एप्लीकेशन 
2. निश्चित समय के भीतर डॉक्टर या मेडिकल संस्थान से प्राप्त मेडिकल सर्टिफिकेट
3. पासपोर्ट साइज 4 फोटोग्राफ 

यात्रियों की आयु सीमा:

Advertisement

- 13 से 75 साल के लोग अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.  

- 6 माह से अधिक गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं है.  

जरूरी जानकारियां:

- 5 से ज्यादा लेकिन 50 से कम व्यक्ति ग्रुप रजिस्ट्रेशन (समूह पंजीकरण) के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

- वहीं, प्रवासी (NRIs) श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन चयनिट दिवस और रूट के कोटा के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा. 

- प्रवासियों (NRIs) के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक है. वे अपना सर्टिफिकेट COJKITD@PNB.CO.IN मेल कर सकते हैं. 

- एडवांस रजिस्ट्रेशन (अग्रिम पंजीकरण) न होने पर श्रद्धालु जम्मू और श्रीनगर में ऑनस्पॉट यानी मौके पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement