Advertisement

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा निलंबित, बालटाल मार्ग पर चल रहा मरम्मत का काम

अमरनाथ यात्रा के बालटाल और पहलगाम मार्गों पर शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य आवश्यक हो गए हैं. इस स्थिति के मद्देनजर, सुरक्षा कारणों से बालटाल मार्ग से 12 अगस्त को कोई भी यात्रा नहीं होगी.

अमरनाथ यात्रा अमरनाथ यात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा अस्‍थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. दरअसल, बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर मरम्मत की जरूरत है, इसके कारण सोमवार 12 अगस्त को यात्रा निलंबित की गई है. निर्माण के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. 

12 अगस्त को नहीं होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा के बालटाल और पहलगाम मार्गों पर शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य आवश्यक हो गए हैं. इस स्थिति के मद्देनजर, सुरक्षा कारणों से बालटाल मार्ग से 12 अगस्त को कोई भी यात्रा नहीं होगी.

Advertisement

आगे के अपडेट समय-समय पर होंगे जारी
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, "आज हुई भारी बारिश के कारण श्रीअमरनाथजी यात्रा के बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है. यात्रियों की सुरक्षा के हित में, कल बालटाल मार्ग से कोई यात्रा नहीं होगी. आगे के अपडेट समय-समय पर जारी किए जाएंगे."

पहलगाम मार्ग पर भी आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के कार्य पहले से ही चल रहे हैं. अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने और अगले निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

शनिवार को आधार शिविर से कोई जत्था नहीं भेजा गया
बता दें कि शनिवार को भी आधार शिविर से कोई जत्था नहीं भेजा गया. आखिरी पड़ाव में चल रही यात्रा में श्रद्धालु सीधे ही बालटाल रूट के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच शनिवार को 1608 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे. इसके साथ यह आंकड़ा 510570 तक पहुंच चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement