Advertisement

कोलकाता: अमर्त्य सेन का बंग विभूषण पुरस्कार लेने से इनकार, आज दिया जाएगा बंगाल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 

पश्चिम बंगाल सरकार ने कई हस्तियों को बंग विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है. आज शाम चार बजे महानगर कोलकाता के नजरुल मंच पर आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया जाएगा.

देश से बाहर हैं अर्थशात्री अमर्त्य सेन (फोटो: ग्लासगो यूनिवर्सिटी) देश से बाहर हैं अर्थशात्री अमर्त्य सेन (फोटो: ग्लासगो यूनिवर्सिटी)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:12 AM IST
  • भर्ती घोटाले को लेकर समारोह का हो रहा विरोध
  • कोलकाता के नजरुल मंच पर आयोजित होगा कार्यक्रम

नोबेल पुस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान बंग विभूषण को स्वीकार करने का ममता सरकार का अनुरोध ठुकरा दिया है. उनके परिवार के मुताबिक 88 वर्षीय अर्थशास्त्री इस समय विदेश में हैं. वह अपने फैसले की जानकारी राज्य सरकार को दे चुके हैं.

हालांकि उन्होंने सम्मान स्वीकार न करने के फैसले का कोई कारण नहीं बताया है. आज राज्य सरकार द्वारा यह सम्मान समारोह कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

मालूम हो कि गत दिन पहले ही माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर सेन और अन्य सभी प्रतिष्ठित हस्तियों से ममता बनर्जी सरकार से कोई पुरस्कार स्वीकार न करने की सार्वजनिक अपील की थी.

जुलाई के पहले हफ्ते में दे दी थी सूचना

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेन ने राज्य सरकार के अधिकारियों को जुलाई के पहले हफ्ते में सूचित कर दिया था कि पुरस्कार वितरण समारोह के समय वह भारत में नहीं होंगे. वह इस समय यूरोप में हैं. सेन की बेटी अंतरा देव सेन ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, “उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और वह चाहते हैं कि बंग विभूषण सम्मान दूसरों को दिया जाए.”

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबॉल क्लबों ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन के प्रमुखों को राज्य सरकार बंग विभूषण सम्मान से सम्मानित करेगी. इसके अलावा अभिजीत विनायक बंद्योपाध्याय को सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा एसएसकेएम अस्पताल को भी यह सम्मान मिलेगा. पहली बार किसी संस्थान को सम्मानित किया जा रहा है. 

Advertisement

यह सम्मान अब तक विभिन्न श्रेणी के दिग्गजों को दिया जाता रहा है. अब तक अमला शंकर, महाश्वेता देवी, संध्या मुखर्जी, सुप्रिया देवी, मन्ना दे, शैलेन मान्ना दे जैसे विशिष्ट जनों को यह सम्मान दिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement