Advertisement

VIDEO: गाय को बचाने में टोल प्लाजा से टकराई थी एंबुलेंस, 3 लोगों की चली गई जान

कर्नाटक के उड्डपी में बुधवार को हुए एंबुलेंस हादसे का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि टोल प्लाजा पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल प्लाजा से टकरा गई.

एंबुलेंस हादसे का नया वीडियो आया सामने एंबुलेंस हादसे का नया वीडियो आया सामने
नागार्जुन
  • उड्डपी,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • गाय को बचाने में टोल प्लाजा से टकराई थी एंबुलेंस
  • गाय की बची जान, लेकिन 3 लोगों की हुई मौत

कर्नाटक के उड्डपी में एंबुलेंस हादसे का एक वीडियो बुधवार को सामने आया था, जिसमें एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टोल प्लाजा पर टक्कर मार दी थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

अब इस हादसे का दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर लग रहा है कि टोल प्लाजा के रास्ते में बैठी गाय को बचाने के क्रम में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और टोल प्लाजा से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स की मौत अस्पताल में हुई थी.

Advertisement

यह घटना  उत्तर कन्नड़ के होन्नावर में टोल प्लाजा पर हुई थी. अब जो नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि एक गाय टोल प्लाज पर रास्ते पर ही बैठी हुई है. उस गाय को बचाने के लिए दोनों तरफ से बैरिकेटिंग लगाई गई थी.

यहां देखिए वीडियो            

हालांकि तेज रफ्तार एंबुलेंस को देखकर टोल प्लाजा के कर्मचारी बैरिकेटिंग हटाकर गाय को वहां से उठाने की कोशिश करते हुए नए वीडियो में नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान अनियंत्रित एंबुलेंस ने आकर टोल प्लाज में टक्कर मार दी. इस हादसे में गाय की जान तो बच गई लेकिन तीन अन्य कर्मियों की मौत हो गई.

हादसा इतना भयावह था कि एंबुलेंस के पलटने के बाद उसका विंड स्क्रीन निकलकर बाहर आ गया. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस निजी अस्पताल की थी और सीसीटीवी फुटेज को देखने पर साफ तौर पर पता चलता है कि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भी था और एंबुलेंस की स्पीड भी बहुत ज्यादा थी. 

Advertisement

यही वजह है कि गाय को सामने देखकर एंबुलेंस का ड्राइवर गाड़ी को समय रहते नियंत्रित नहीं कर पाया. वीडियो में टोलकर्मी पहले से लगी बैरिकेंटिंग को हटाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें इतना भी मौका नहीं मिला कि वो वहां से भाग पाते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement