Advertisement

'हम जीतेंगे या Plan B कोई और लिखेगा....', ट्रंप ने रोकी सैन्य मदद तो नरम पड़ा यूक्रेन! आया PM का बयान

यूक्रेन अमेरिकी मिलिट्री सपोर्ट रोके जाने के बावजूद, अमेरिका के साथ संबंध बनाए रखना चाहता है. ट्रंप का रूस की तरफ झुकाव ने कीव के लिए चुनौती पेश की है. यूक्रेन किसी भी नए कूटनीतिक संकट से निपटने के लिए तैयार है और संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली मिलिट्री सप्लाई रोक दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह फैसला तब लिया है, जब व्हाइट हाउस में उनकी यूक्रेनी राष्ट्रपित व्लोदिमीर जेलेंस्की से नोंकझोंक हो गई थी. मिलिट्री सपोर्ट रोके जाने के बाद यूक्रेन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा. ट्रंप ने इस कदम से रूसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक अहम दिशा में कदम बढ़ाया है.

Advertisement

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनीज श्माइगल ने आश्वसन दिया कि कीव के पास अपने फ्रंटलाइन सेना की आपूर्ति के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सैन्य सहायता अमूल्य है और इससे हजारों लोगों की जान बचाई गई है."

यह भी पढ़ें: Trump Supports Putin: पहले यूक्रेन की सैन्य मदद रोकी, अब पुतिन को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में ट्रंप

यूक्रेनी पीएम का कहना है, "हम शांति के साथ सभी मौजूद रास्तों के माध्यम से अमेरिका के साथ काम करना जारी रखेंगे." उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "हमारी सिर्फ एक ही योजना है - जीतना और जीवित रहना. या तो हम जीतेंगे, या फिर हमारे लिए प्लान बी कोई और लिखेगा."

व्हाइट हाउस से बिगड़ी थी बात!

हाल में व्हाइट हाउस में एक विस्फोटक बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त आभार न जाहिर करने के लिए फटकार लगाई गई थी. इस घटना ने यूक्रेन के लिए एक मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि अमेरिका उसका सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी है.

Advertisement

अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा के लिए अहम!

यूक्रेनी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अमेरिका के साथ स्थायी और बेहतर संबंध बनाना है. उन्होंने कहा, "हम अपनी तरफ से संबंधों को मजबूत करने के लिए सभी उपाय अपनाएंगे, क्योंकि अमेरिका हमारे क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है."

यूक्रेन के सख्त सैन्य सपोर्ट की जरूरत!

यूक्रेन के लिए अमेरिकी सैन्य सहायता पर रोक ऐसे समय में आया है जब वह रूसी आक्रामकता से लड़ रहा है. यह समर्थन कीव के सैन्य बलों के लिए अहम है जो कि देश की रक्षा में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यूक्रेन संभवतः यूरोपीय साझेदारों के साथ अपने कूटनीतिक प्रयासों को बढ़ाने की कोशिश करेगा.

यह भी पढ़ें: Trump Big Decision: ट्रंप से फाइट का इफेक्ट! अमेरिका ने रोक दी यूक्रेन को जंग में दी जा रही मदद, अब क्या करेंगे जेलेंस्की?

संकट की इस घड़ी में, यूक्रेन को न सिर्फ अमेरिका बल्कि अन्य वैश्विक साझेदारों से भी अधिक समर्थन की जरूरत है. अमेरिका की यात्रा के बाद वह यूक्रेन समिट में ब्रिटेन पहुंचे थे, जो ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित किया गया था. इस दौरान कई यूरोपीय देशों ने उन्हें पूरी तरह समर्थन करने का आश्वासन दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement