Advertisement

ओडिशा विधानसभा के बाहर तीन किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयास

यह घटना शुक्रवार की बताई गई है, जब सदन के अंदर शीतकालीन सत्र चल रहा था. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों किसानों को आत्मदाह करने से बचा लिया.

किसानों ने की आत्मदाह की कोशिश (फोटो- आजतक) किसानों ने की आत्मदाह की कोशिश (फोटो- आजतक)
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • ओडिशा में किसानों ने दिखाई नाराजगी
  • विधानसभा के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास
  • केरोसीन छिड़क कर खुद को की जलाने की कोशिश

पंजाब के किसानों का केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं ओडिशा में तीन किसानों ने विधानसभा के बाहर अपने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की है. यह घटना शुक्रवार की बताई गई है, जब सदन के अंदर शीतकालीन सत्र चल रहा था. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों किसानों को आत्मदाह करने से बचा लिया. 

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों किसानों ने कथित रूप से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के विरोध में और अथागढ़ जिले के कॉपरेटिव बैंक में एक लोन मामले से दुखी होकर यह आत्मघाती कदम उठाया था. किसानों के मुताबिक इस संबंध में उन्होंने स्थानीय प्रशासन के पास कई बार शिकायत भी की थी लेकिन प्रशासन से निराश होने के बाद इन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले मंगलवार को एक दंपति ने पांच साल की बेटी के अपहरण और हत्या मामले में न्याय नहीं मिलने से निराश होकर विधानसभा के बाहर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था. उन्होंने भी प्रशासन के रवैये से नाराज होकर ही यह आत्मघाती कदम उठाया था. लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement