Advertisement

बांग्लादेश के सामने अमित शाह ने उठाया हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा

गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान से मुलाकात की है. उस मुलाकात के दौरान उनकी तरफ से इस बात पर चिंता जाहिर की गई है कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश के सामने हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया है. शुक्रवार को अमित शाह ने बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान से मुलाकात की थी. उस मुलाकात के दौरान शाह ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. उनकी तरफ से साफ कहा गया कि भारत इस स्थिति से चिंतित है और इन मामलों में तेज कार्रवाई की मांग करता है. 

Advertisement

बांग्लादेश में मंदिरों पर हो रहे हमलों से चिंतिंत अमित शाह

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 9 साल में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को 3679 बार हमलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान 1678 मामले धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ और हथियारबंद हमलों के सामने आए. इसके अलावा घरों-मकानों में तोड़-फोड़ और आगजनी समेत हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर लगातार हमले किए गए. इस साल मार्च में भी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित ISKCON राधाकांता मंदिर पर हमला हुआ था. वहां पर मंदिर में तोड़फोड़ भी हुई थी और कई चीजें चोरी भी हुईं. अब उन्हीं घटनाओं को लेकर अमित शाह की तरफ से बांग्लादेश के सामने चिंता व्यक्त की गई है. इससे पहले भी इस मुद्दे को लेकर भारत की तरफ से बांग्लादेश सरकार से बात हुई है.

बॉर्डर पर फेंसिंग के मुद्दे पर भी मंथन

Advertisement

वैसे इस मु्द्दे के अलावा बॉर्डर पर फेंसिंग को लेकर भी बांग्लादेश और भारत के बीच में विस्तृत चर्चा हुई है. ये भी एक पुराना विवाद है जिस पर समय-समय पर तकरार देखने को मिल जाती है. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर ‘आतंक के लिए कोई धन नहीं’ (नो मनी फॉर टेरर) विषय पर आयोजित तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा भी लिया था. उस सम्मेलन में उनकी तरफ से दो टू कहा गया था कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाला भी उतना ही जिम्मेदार है जितना आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला. उनकी तरफ से साफ कहा गया था कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement