Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम की वजह से गुवाहाटी में उतरा प्लेन

गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बुधवार रात गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. वह अगरतला के रास्ते में थे लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान लैंड नहीं कर सका था, इसलिए विमान को गुवाहाटी में लैंड कराना पड़ा.

अमित शाह अब गुरुवार को जाएंगे अगरतला (फाइल फोटो) अमित शाह अब गुरुवार को जाएंगे अगरतला (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • गुवाहाटी,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बुधवार रात गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक अमित शाह को आज रात ही अगरतला पहुंचना था, लेकिन अगरतला में खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट को करीब 10:45 बजे गुवाहाटी में लैंड करना पड़ा. शाह बीजेपी की 'जन विश्वास रथ यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे और उसके बाद धर्मनगर (उत्तरी त्रिपुरा जिला) में सुबह 11 बजे एक जनसभा करेंगे. वह वहां एक कार्यकर्ता के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम जाएंगे.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उड़ान घने कोहरे के कारण खराब विजिबिलिट बहुत लो थी, इसलिए विमान बुधवार रात अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका.

जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे अमित शाह

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह को बुधवार रात अगरतला पहुंचना था और अगले दिन पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, जहां इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि शाह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम अनुमंडल से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे अगरतला पहुंचेंगे. सीएम माणिक साहा ने दिन में मीडिया से कहा, "जन विश्वास यात्रा अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान को चिन्हित करेगी और हमें खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री दोनों कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे."

Advertisement

शाह सबसे पहले धर्मनगर जाएंगे, जहां वह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. साहा ने कहा कि इसके बाद वह सबरूम जाएंगे, जहां वह एक अन्य रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

1000 किमी. की दूरी तय करेगी यात्रा

उन्होंने कहा कि सबरूम कार्यक्रम के बाद शाह अगरतला लौटेंगे और गुरुवार शाम त्रिपुरा से रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा का उद्देश्य 2018 से राज्य सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना है.भट्टाचार्जी ने कहा कि जन विश्वास यात्रा राज्य के सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कुल 100 रैलियां और रोड शो होंगे, जो 12 जनवरी को समाप्त होगी, उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा अंतिम दिन रथ यात्रा में शामिल होंगे. 

जानकारी के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किरण रिजिजू और अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मिथुन चक्रवर्ती और सांसद लॉकेट चटर्जी रथ यात्राओं में शामिल लेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement