Advertisement

शाह, नड्डा, गडकरी, गोयल और योगी... मोदी के नारे पर BJP के सारे दिग्गजों ने लिखा- मोदी का परिवार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे. उन्होंने पीएम मोदी के परिवार को लेकर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए नया नारा दिया- 'मैं हूं मोदी का परिवार'.

अमित शाह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी ने बदला अपना प्रोफाइल नाम अमित शाह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी ने बदला अपना प्रोफाइल नाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा. लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार. पीएम मोदी के नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल नाम बदल लिया है. 

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे. उन्होंने कहा, "मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है. मोदी पास तो परिवार ही नहीं है. अरे भाई तुम बताओ ने कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है." 

इस तरह लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी. वहीं पीएम मोदी ने लालू यादव को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है और एक नया नारा गढ़ दिया है. जिसको लेकर अब मोदी सरकार के मंत्री काफी एक्टिव हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रोफाइल नाम में 'मोदी का परिवार' जोड़ रहे हैं.

Advertisement

इसी तरह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपना प्रोफाइल नाम बदल लिया है.  

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरा जीवन खुली किताब है. एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा. मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा. मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा. आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा. देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं. अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है."

आपके लिए जूझता रहूंगा: PM मोदी 

पीएम ने तेलंगाना में कहा, ये नौजवान, यही मेरा परिवार हैं. देश की करोड़ों बेंटियां माताए बहनें यही मोदी का परिवार हैं. देश का हर गरीब मेरा परिवार है, बच्चे बुजुर्ग मोदी का परिवार हैं. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है. आपके लिए जी रहा हूं और जूझता रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement