Advertisement

'असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे पीटा, सात दिन तक जेल का खाना खाया...', अमित शाह ने सुनाया पुराना किस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में कांग्रेस शासन के दौरान हुए अपने निजी अनुभव शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही, उन्होंने लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन के मौके पर असम के विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की और बताया कि राज्य में सजा की दर बढ़कर 25% हो गई है.

HM अमित शाह HM अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री रहे हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान अपने हिरासत में लिए जाने के अनुभव को साझा करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में असम में शांति नहीं थी. अमित शाह ने असम की लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में यह बात बताई.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान, उन्हें पुलिस द्वारा पीटा गया और सात दिनों तक जेल का खाना मिला. हितेश्वर सैकिया 1983-1985 और 1991-1996 के दौरान असम के मुख्यमंत्री रहे. अमित शाह ने कहा कि उस समय कांग्रेस ने असम में विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया. गृह मंत्री ने कहा, "मुझे असम में पीटा गया लेकिन आज असम विकास के पथ पर है."

यह भी पढ़ें: असम में फिर पकड़े गए 4 बांग्लादेशी घुसपैठिए, राज्य से अब तक 305 घुसपैठियों को पकड़ा गया

अमित शाह ने कहा, "असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा है. हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि 'असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी हैं' मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे. आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है."

Advertisement

लचित बरफुकन कौन थे?

लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि यह अकादमी आने वाले पांच वर्षों में देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनेगी. शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इस अकादमी का नाम लचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद दिया. लचित बरफुकन एक प्रमुख योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ असम की रक्षा की.

असम में बढ़ी सजा की 

अमित शाह ने आगे कहा कि असम की सजा दर पिछले तीन वर्षों में 5 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है, जिससे यह जल्द ही राष्ट्रीय औसत को पार करने की ओर अग्रसर है. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाने की योजना की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, असम से अवैध घुसपैठ का खुलासा

असम और मिजोरम के दौरे पर अमित शाह

इस समारोह में अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. अमित शाह ने बताया कि हथियार सिम्युलेटर हमारे बलों को वास्तविक दुनिया के युद्ध टेक्नीक के लिए तैयार करेगा, जिससे प्रशिक्षण में प्रभावी सुधार होगा. अमित शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और वे ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement