Advertisement

मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के खेवनहार रहे अमित शाह?

मोदी युग के बाद क्या बीजेपी नेताओं की रेस में सबसे आगे हैं अमित शाह, मानगढ़ धाम का राजस्थान की सियासत में क्या अहमियत है और हॉकी की एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए कितना टफ़ रहने वाला है? सुनिए 'आज का दिन' में.

amit shah in parliament amit shah in parliament
कुमार केशव / Kumar Keshav
  • ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

संसद के लोअर हाउस यानी लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज आख़िरी दिन है. शाम 4 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर बोलेंगे. उनके भाषण के साथ ही इस डिसकशन का द एंड भी हो जाएगा. मुमकिन है कि सदन में इस प्रस्ताव के गिरते ही मॉनसून सेशन भी आज ख़त्म हो जाएगा. इस पूरे सेशन में सरकार को जो बिल पास कराने थे, वो करवा लिए, लेकिन ऑपोजिशन जो सरकार से जवाब निकलवाना चाहता था, वो निकलवा पाया या नहीं, पॉलिटिकल पंडित इसकी समीक्षा और विवेचना करते रहेंगे. लेकिन एक बात जो बिल्कुल स्पष्ट है कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस पूरे सत्र में जमकर लाइमलाइट बटोरी है.

Advertisement

चाहे वो मणिपुर का मुद्दा हो, दिल्ली सर्विसेज बिल का मामला हो या अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, अमित शाह ने सामने से सत्ता पक्ष को लीड किया, ऑपोजिशन के सवालों का बेबाकी से जवाब देते और उन्हें आक्रामक अंदाज़ में घेरते नज़र आये. कल लोकसभा में उनका रिकॉर्ड 2 घंटे से भी लंबा भाषण रहा और इस दौरान उन्होंने अतीत-वर्तमान के कई पन्ने पलट डाले. वैसे तो अमित शाह की इमेज एक खांटी पॉलिटिशियन की रही है, संगठन चलाने और चुनावी गुणा गणित में वो पारंगत माने जाते हैं, लेकिन एक पार्लियामेंटेरियन के तौर पर उनकी जो राइज है, ख़ास कर इस सेशन में उसे कैसे देखा जाना चाहिए और पोस्ट मोदी एरा में क्या अमित शाहन योगी आदित्यनाथ या बाक़ी दूसरे नेताओं से आगे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

----------------------------------------------------------------
लोकसभा में कल राहुल गांधी के भाषण से ज़्यादा उनके कथित फ्लाइंग किस की चर्चा ज़्यादा रही. बीजेपी और उसकी महिला सांसदों ने उन्हें इस पर घेर लिया. स्पीकर से शिकायत तक कर दी. इधर राहुल संसद में हुक़ूमत पर सवाल उठाने के बाद जनता की अदालत में पहुंच गए...जो लगी थी राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले में. यहां मानगढ़ धाम में उन्होंने आदिवासी गौरव पर्व महासभा को संबोधित किया, जिसमें भारी भीड़ जमा हुई. राहुल गांधी ने बीजेपी आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि आप जंगल में रहें, आपके बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर न बनें. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि आदिवासियों को मौका मिलना चाहिए. आपके बच्चे तरक्की करें. 

मानगढ़ धाम की इस रैली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पहुँचे और जनता को संबोधित किया. मगर सवाल ये उठता है कि ये जो मानगढ़ धाम है, इसका राजस्थान की सियासत में क्या अहमियत है, बांसवाड़ा ज़िले में पिछले कुछ चुनावों का वोटिंग पैटर्न कैसा रहा है और चूंकि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों इस दौरान मंच पर मौजूद रहे, दोनों के बीच की बर्फ़ क्या पिघलती नज़र आई? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

-------------------------------------------------------

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की इंडिया मेज़बानी कर रहा है और इंडिया के अलावा एशिया की 5 टीमें - चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया और पाक़िस्तान इसमें हिस्सा ले रहे हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को 5-5 मैच खेलने थे और इसके बाद पॉइंट्स के आधार पर टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. कल  ग्रुप स्टेज का आख़िरी लीग मैच, चेन्नई में इंडिया और पाक़िस्तान के बीच खेला गया. इंडियन टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 4-0 से धूल चटा दिया. भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 2 जबकि जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने 1-1 गोल दागे. इस शर्मनाक हार से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. पाकिस्तान के अलावा चीन पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. लेकिन अब सेमीफाइनल मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए कितना टफ़ रहने वाला है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement