Advertisement

'लालू जी की इच्छा इन्होंने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने कर दी', अमित शाह ने पढ़ा RJD अध्यक्ष का पुराना भाषण

अमित शाह ने कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता. पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था.

गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं जबकि INDIA ब्लॉक इसके विरोध में है. लोकसभा में जोरदार बहस के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव का एक पुराना बयान लोकसभा में पढ़कर सुनाया.  

अमित शाह ने अपने भाषण में मणिपट्टी समिति की रिपोर्ट में एक लाख 38 हजार एकड़ जमीन किराये पर दिए जाने, सौ साल की लीज पर निजी संस्थानों की जमीन हस्तांतरित किए जाने, विजयपुर गांव की 1500 एकड़ भूमि पर दावा करके विवाद में डाले जाने, फाइव स्टार होटल को 12000 महीने के किराए पर देने का जिक्र किया.

Advertisement

'ये पैसा गरीब मुसलमान का है'

गृह मंत्री ने कहा, 'ये पैसा गरीब मुसलमान का है. ये धन्नासेठों की चोरी के लिए नहीं है. इनके ठेकेदार गरजकर बोलते हैं. कर्नाटक में एक मंदिर पर क्लेम किया, 600 एकड़ जमीन पर दावा किया. ईसाई समुदाय की ढेर सारी जमीनों पर भी दावा कर दिया.'

'मुस्लिम भाइयों की सिम्पैथी लेने का कोई फायदा नहीं'

उन्होंने सपा सांसद अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा कि कई समूह वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं. मुस्लिम भाइयों की सिम्पैथी लेने का कोई फायदा नहीं होगा. अमित शाह ने कहा कि ये दक्षिण के जो सांसद बोल रहे हैं, वो अपने क्षेत्र के सारे चर्च को नाराज कर रहे हैं. तेलंगाना में 1700 एकड़ जमीन पर, असम में मोरेगांव जिले की जमीन पर दावा हुआ. हरियाणा की गुरुद्वारे से संबंधित भूमि वक्फ को सौंप दिया. प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क को भी वक्फ घोषित कर दिया. 

Advertisement

अमित शाह ने पढ़ा लालू यादव का भाषण 

उन्होंने कहा, 'ये सब जो चल रहा है, वक्फ मुस्लिम भाइयों के दान से बनाया ट्रस्ट है, उसमें सरकार कोई दखल नहीं करना चाहती है. मुतवल्ली भी उनका होगा. लाखों करोड़ों की भूमि और इनकम 126 करोड़ रुपया. ये कहते हैं कि आय का क्या उद्देश्य है. आज आरजेडी के सारे सदस्य बोले, 2013 का जब अमेंडमेंट आया, लालू जी का पूरा पढ़ना चाहता हूं. तब लालू जी ने क्या कहा था, उन्होंने कहा था कि सरकार ने जो संशोधन विधेयक पेश किया है. सरकार की पहल का हम स्वागत करते हैं. शहनवाज हुसैन और अन्य सदस्यों ने अपनी बातों को यहां रखा है, मैं उसका समर्थन करता हूं. सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. चाहे सरकारी हो या गैर-सरकारी. वक्फ बोर्ड में जो काम करने वाले लोग हैं. उन्होंने सारी प्राइम लैंड को बेच दिया गया है. पटना में ही डाकबंगले की जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गए. इस तरह की काफी लूट-खसूट हुई है. हम संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि भविष्य में आप कड़ा कानून लाइए और चोरी करने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाइए. लालू यादव की इच्छा इन्होंने तो पूरी नहीं की, नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी.'

Advertisement

अमित शाह ने तब कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता. पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement