Advertisement

'म्यांमार बॉर्डर पर होगी फेंसिंग, आवाजाही पर लगाएंगे रोक...', असम में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर सुरक्षित करेगी, इसके लिए सरकार बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाएगी. साथ ही कहा कि बॉर्डर के जरिए म्यांमार से भारत में आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित‍ शाह ने बड़ा ऐलान किया केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित‍ शाह ने बड़ा ऐलान किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर को सुरक्षित करेगी, इसके लिए बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाई जाएगी. असम में पुलिस कमांडो की पासिंग आउट परेड में गृहमंत्री ने ऐलान किया कि म्यांमार के साथ लगे भारत के बॉर्डर को बांग्लादेश की तर्ज पर ही फेंसिंग लगाकर संरक्षित किया जाएगा. साथ ही कहा कि म्यांमार के साथ हमारा फ्री आवाजाही का जो एग्रीमेंट है, इस पर भी भारत सरकार पुनर्विचार कर रही है. अब आने-जाने की सहूलियत को भारत सरकार बंद करने जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मई 2021 से असम पुलिस ने लगभग 13560 ड्रग तस्करों को पकड़ा है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत 8100 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. भारी संख्या में नशीला पदार्थ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान एक वादा किया था कि असम के एक लाख युवाओं को भ्रष्टाचार के बिना नौकरी देंगे और हिमंता सरकार ने इस वादे को पूरा कर दिया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में असम के युवाओं को नौकरी के लिए पैसे देने पड़ते थे. लेकिन हमारी सरकार में जो नौकरियां दी गई है. उसमें कहीं भी एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. उन्हें घर बैठे अपॉइंटमेंट दिया गया है.

अमित शाह ने कहा कि भारत पूरे विश्व में बड़ी ताकत बनकर उभरा है. 2047 में भारत संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनेगा, इसकी शुरुआत रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ हो रही है. उन्होंने कहा कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में नए युग और शांति की शुरुआत हुई है. 

Advertisement

गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है. मैंने आज यहां इस बारे में पूछा तो मुझे बताया गया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जिन लोगों के साथ अन्याय किया था, वे लोग इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement