Advertisement

'2024 का लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा...', India Global Forum में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपको पलटकर दस साल पीछे देखने की जरूरत है. दस साल पहले देश में घोटाले, महंगाई और आतंकी हमलों की भरमार थी. कारोबार करने में आसानी नहीं थी, महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. लेकिन 2014 में जनता हमें सत्ता में लेकर आई और हम अपने साथ स्थिरता लेकर आए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

लोकसभा चुनाव में अब चंद ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 का ये चुनाव देश के अगले 25 सालों का भविष्य निर्धारित करेगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव कुछ नहीं बल्कि परंपरा और तकनीक का जश्न है.

अमित शाह ने मुंबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम' के सालाना निवेश समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2014 से पहले खस्ताहाल में थी. लेकिन आज भारत वैश्विक पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया हमें उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई है. लेकिन हमारी सरकार महंगाई को पांच फीसदी से नीचे लेकर आई. हम एक कमजोर अर्थव्यवस्था से शीर्ष अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं. 2047 का भारत विकसित राष्ट्र होगा. हमारे पास अगले 25 सालों का रोडमैप है. हम उसी रोडमैप के साथ इस बार चुनाव में उतर रहे हैं. 

'UPA सरकार में महंगाई, घोटाले और आंतकी हमले बढ़े'

शाह ने कहा कि आपको पलटकर दस साल पीछे देखने की जरूरत है. दस साल पहले देश में घोटाले, महंगाई और आतंकी हमलों की भरमार थी. कारोबार करने में आसानी नहीं थी, महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. लेकिन 2014 में जनता हमें सत्ता में लेकर आई और हम अपने साथ स्थिरता लेकर आए. 2014 से पहले लगभग तीस सालों तक भारत में अस्थिरता रही. 2014 से पहले भारत में किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था. हमने परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार पर वार किया. 

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि हमें इस बार 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से इस बार अधिक सीटें मिलेंगी. 

'PM मोदी विजनरी शख्सियत हैं'

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक दूरदर्शी हैं. वह देश को लेकर दूरगामी सोच रखते हैं. 2047 तक भारत अपनी आाजदी के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा होगा. ऐसे में भारत पूरी तरह से विकसित और आत्मनिर्भर होगा. भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement