Advertisement

अमित शाह कर्नाटक दौरे पर, BJP के 6 नेताओं संग करेंगे अहम मीटिंग, ये होगा एजेंडा

अमित शाह को कर्नाटक बीजेपी के चुनाव प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल से अंसतुष्ट नेताओं की रिपोर्ट मिली थी. इस तरह पहले चरण के तहत इन छह लोकसभा क्षेत्रों के असंतुष्ट नेताओं से शाह मुलाकात करेंगे. ये एक तरह की हाई वोल्टेड मीटिंग होगी.

Union Home Minister Amit Shah Union Home Minister Amit Shah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को कर्नाटक दौरे पर हैं. ऐसे में वह कर्नाटक बीजेपी के छह लोकसभा क्षेत्रों के असंतुष्ट नेताओं से बातचीत करेंगे. इस दौरान वह पार्टी के बागी नेताओं और अंदरूनी कलह को खत्म करने की कोशिश करेंगे.

अमित शाह को कर्नाटक बीजेपी के चुनाव प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल से इन अंसतुष्ट नेताओं की रिपोर्ट मिली थी. इस तरह पहले चरण के तहत इन छह लोकसभा क्षेत्रों के असंतुष्ट नेताओं से शाह मुलाकात करेंगे. ये एक तरह की हाई वोल्टेज मीटिंग होगी.

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर में इन असंतुष्ट नेताओं से अलग-अलग बातचीत करेंगे. चिकबल्लापुरा, तुमकुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, बीदर और बेलगावी के नेताओं के साथ बैठक होगी. बीजेपी के इन बगावती नेताओं से एक प्राइवेट होटल में आज दोपहर तीन बजे मीटिंग होगी. 

अमित शाह मंगलवार दोपहर तीन बजे उम्मीदवारों के सामने जिला कोर समिति के बागी नेताओं से बात करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान शाह इन नेताओं को सख्त हिदायत देंगे कि वे नाराजगी छोड़कर पार्टी उम्मीदवारों का पूरा सपोर्ट करेंगे.

कर्नाटक की चिक्कबल्लापुर सीट से बीजेपी ने सुधाकर को टिकट दिया था. इसके बाद येलहंका से बीजेपी विधायक एस आर विश्वनाथ बागी हो गए थे. ऐसे में अमित शाह उनसे मिलकर उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

वह कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता मधुस्वामी से भी बातचीत करेंगे. उन्हें इस बार कर्नाटक की तुमकुरु सीट से टिकट नहीं मिला, जिसके बाद से वह पार्टी हाईकमान से नाराज बताए जा रहे हैं. चित्रदुर्गा सीट से गोविंद करजोल को पार्टी ने टिकट दिया है, जिससे होलालकेरे चंद्राप्पा नाराज हैं. कर्नाटक की दावणगेरे सीट से गायित्री सिद्धेश्वर को टिकट मिलने के बाद यहां से सांसद रेणुकाचार्य और करुणाकर रेड्डी नाराज हैं, जिनसे अमित शाह मुलाकात करेंगे.

Advertisement

कर्नाटक की बीदर सीट से विपक्ष के विरोध के बावजूद भगवंत खुबा को टिकट मिला था. इससे जिले के कई विधायक नाराज हैं. इनमें से शैलेंद्र बेलडाले, शारुनू सल्गार और प्रभु चव्हाण से अमित शाह मुलाकात करेंगे.

वहीं, स्थानीय नेताओं ने बेलगावी से शेट्टार को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. ऐसे में शेट्टार को टिकट दिए जाने से नाराज नेताओं से भी शाह आज मुलाकात करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement