Advertisement

353 कस्टडी, 7 पर NSA, पनाह देने वाले गिरफ्तार... 10 Points में समझें अमृतपाल और वारिस पंजाब दे पर अबतक क्या हुआ एक्शन?

अमृतपाल भले ही पुलिस की पकड़ से दूर है, लेकिन पुलिस उसके करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते 353 लोगों को हिरासत में लिया था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि डीजीपी ने कहा कि 40 लोगों को गंभीर आपराधिक केस में गिरफ्तार किया गया है. वहीं खालिस्तानी समर्थक को अभी तक जिन जिन लोगों ने पनाह दी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

अमृतपाल सिंह के करीबियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है (फाइल फोटो) अमृतपाल सिंह के करीबियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल इन दिनों पुलिस से बचने के लिए यहां-वहां भाग रहा है. पंजाब से फरार होने के बाद उसकी लोकेशन हरियाणा, दिल्ली और यूपी में ट्रेस हो चुकी है. उधर, पंजाब पुलिस अमृतपाल के करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. पुलिस ने बताया कि शांति भंग करने की आशंका के चलते 353 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, अमृतपाल को लेकर चल रहीं गतिविधियों के बीच आज श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

सबसे पहला सवाल ये है कि अमृतपाल कहां हैं? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस कई राज्यों का खाक छान रही है. शातिर अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा है. वह कभी हरियाणा, कभी दिल्ली तो कभी यूपी में ट्रेस किया जा रहा है. लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. उधर, पंजाब पुलिस ने बताया कि शांति भंग करने की आशंका के चलते एहतियाती तौर पर 353 लोगों को हिरासत में लिया गया था, इनमें से 197 लोगों को रिहा कर दिया है. 

श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में अहम बैठक आज

अमृतपाल को लेकर चल रहीं गतिविधियों के बीच आज श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. इस बैठक में अलग-अलग सिख संगठनों, टकसालों, संप्रदायों, सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे. इसमें 60 से 70 सिख संगठन और निहंग जत्थेबंदियों को शामिल होने के लिए संदेश भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम फैसला हो सकता है.

Advertisement

40 लोगों को गंभीर आपराधिक केस में अरेस्ट किया

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि 353 लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही  40 लोगों को गंभीर आपराधिक केस में गिरफ्तार किया गया है. 7 लोगों को NSA के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या गिरफ्तार नहीं किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 अमृतपाल सिंह का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. गोरखा अमृतपाल सिंह का करीबी था, वह हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी है. पुलिस ने गोरखा बाबा के खिलाफ धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर ये कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह नाम के शख्स को खन्ना से गिरफ्तार किया था. 

पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला अरेस्ट 

पुलिस ने पटियाला में भगोड़े अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के घर पर रुके थे. पुलिस ने कहा कि बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद रवाना होने से पहले पांच से छह घंटे तक पनाह दी थी. अमृतपाल का पटियाला से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

Advertisement

हरियाणा में अमृतपाल की मदद करने वाली महिला गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अमृतपाल और पप्पलप्रीत को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं. उसने कहा, "मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं. उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था. वही रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था. दोनों ने खाना भी खाया था. इसी दौरान जब उसने (अमृतपाल) नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और पहचान गई थी. दोनों नॉर्मल लग रहे थे. अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया. अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था और चाय पी. वो घर में रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था. इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए थे. जाने से पहले उसने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया था. उसने ये नहीं बताया कि कहां जा रहा है. अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था. 

अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर पर शिकंजा
 

पुलिस ने अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को सरेंडर करने के बाद अरेस्ट किया था. वहीं पंजाब पुलिस की एक टीम खालिस्तान समर्थक नेता हरजीत सिंह को लेकर डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंची थी. पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था. जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली गाड़ी लावारिस मिली थी. इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया था. यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है, उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

खालिस्तानी समर्थक की पत्नी से पूछताछ, लुकआउट सर्कुलर जारी

पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. पुलिस ने विदेशी फंडिंग के मामले में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की गई थी. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया. इतना ही नहीं राज्य के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है. उस पर NSA लगाया गया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों और साथ रहने वालों की लिस्ट तैयार की है. सूत्रों की मानें तो वो लिस्ट NIA को सौंप दी गई है. 

करीबियों पर ताबड़तोड़ एक्शन
 

पुलिस ने अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने अमृपतपाल के चार बेहद करीबी सहयोगियों सरबजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह गिल और बसंत सिंह को पकड़ा और उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ट्रांसफर कर दिया है. 

अमृतपाल की प्राइवेट आर्मी का भी खुलासा
 

पुलिस ने अमृतपाल के कई ठिकानो पर छापे मारी की थी. जांच में पता चला कि वह नशामुक्ति केंद्र के बहाने युवाओं को मानव बम बनाने के लिए उकसाता था. उसने आनंदपुर खालसा फ्रंट (AKF) नाम की प्राइवेट आर्मी भी बना रखी थी. पुलिस को उसके ठिकाने से AKF लिखे हथियार, गोला-बारूद, यूनिफॉर्म और जैकेट भी मिलीं.

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement