Advertisement

'ED से बोल रहा हूं, तीन करोड़ दो, नहीं तो रेड...', पंजाब में पूर्व MLA को फोन करने वाला पकड़ा

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के पास एक फोन आया था. चीमा सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. उन्होंने थाने में एक शिकायती पत्र दिया और बताया कि एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर खुद को ईडी का अधिकारी बताया और तीन करोड़ रुपये की मांग की.

कपूरथला पुलिस ने ईडी अधिकारी बनकर पूर्व विधायक को फोन करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है. कपूरथला पुलिस ने ईडी अधिकारी बनकर पूर्व विधायक को फोन करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

पंजाब के कपूरथला में पूर्व विधायक को झांसे में लेकर तीन करोड़ मांगने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूर्व विधायक को फोन कर कहा था कि वह ED (प्रवर्तन निदेशालय) से बोल रहा है. पैसे भेज दो. वरना ठिकानों पर छापे मारे जाएंगे. धमकी के बाद पूर्व विधायक ने पुलिस से शिकायत की. बाद में जांच में पूरा मामला सामने आ गया.

Advertisement

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के पास एक फोन आया था. चीमा सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. उन्होंने थाने में एक शिकायती पत्र दिया और बताया कि एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर खुद को ईडी का अधिकारी बताया और तीन करोड़ रुपये की मांग की. आरोपी ने पैसा नहीं देने पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. 

पुलिस ने जांच की और फोन नंबर ट्रेस किया. इसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. पुलिस का कहना था कि पूर्व विधायक को फोन करने वाला अमृतसर के मोहल्ला नेहरू कॉलोनी का रहने वाला अमन शर्मा था. उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement