Advertisement

Amul milk price hike: अमूल दूध का बढ़ गया दाम, आज से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा बिकेगा

Amul milk price hike: नई दरों के मुताबिक, अमूल ताजा-500 मिलीलीटर के लिए 24 रुपये, अमूल शक्ति- 500 मिलीलीटर के लिए 27 रुपये और अमूल गोल्ड - 500 मिलीलीटर के लिए 30 रुपये चुकाने होंगे.

Amul Milk के दामों में बढ़ोतरी. (फाइल फोटो) Amul Milk के दामों में बढ़ोतरी. (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • अमूल ताजा - 500 मिली की 24 रुपये कीमत
  • अमूल शक्ति - 500 मिली की 27 रुपये कीमत
  • अमूल गोल्ड - 500 मिली का 30 रुपये दाम

अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी. साथ ही अमूल ताजा के प्रति 500 मिलीलीटर दूध के लिए 24 रुपये और प्रति 500 मिली अमूल शक्ति दूध के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे. 

Advertisement

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे. यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं. तकरीबन 7 माह और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है. 

जीसीएमएमएफ के अनुसार, पिछले 2 वर्षों में अमूल ने अपने ताजा दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4% की वृद्धि की है. दामों में यह इजाफा पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत में वृद्धि के कारण किया जा रहा है, इस प्रकार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में भी इजाफा हुआ है. 

Advertisement

संघ की मानें तो वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है. इस तरह अब दामों में बढ़ोतरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement