Advertisement

80 साल का पिता करना चाहता था दूसरी शादी, रोका तो 52 साल के बेटे की गोली मारकर कर दी हत्या

80 साल के पिता ने खुद के बेटे की दो राउंड गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी शादी के लिए मना करने पर हुए झगड़े की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में बुुजुर्ग. पुलिस गिरफ्त में बुुजुर्ग.
ब्रिजेश दोशी
  • राजकोट ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

Gujarat News: राजकोट जिले में 80 वर्ष के पिता ने अपने 52 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. शुरुआत में यह माना गया कि यह हादसा जमीन के विवाद के कारण हुआ, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का कारण पिता की दूसरी शादी की इच्छा और बेटे का विरोध था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

डिप्टी एसपी केजी झाला ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह जसदण कस्बे में हुई. मृतक प्रभात बोरीचा की पत्नी जयाबेन ने शिकायत दर्ज कराई. फरियादी ने कहा कि उनकी सास का निधन 20 साल पहले हो गया था. इसके बाद से उनके ससुर रामभाई बोरीचा दूसरी शादी करना चाहते थे, जिसका परिवार ने विरोध किया. इस मुद्दे पर कई बार घर में झगड़े हुए और रामभाई ने प्रभात को धमकी दी थी कि वह उसे और उसके परिवार को मार डालेगा. 

जयाबेन ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि रविवार सुबह वह पति प्रभात के साथ ससुर को चाय देने गई थी. लौटते वक्त उन्हें एक के बाद एक दो गोलियों की आवाज सुनाई दी. वह दौड़कर ससुर के कमरे में पहुंचीं, लेकिन दरवाजा बंद था. खटखटाने पर बुजुर्ग रामभाई बंदूक लेकर बाहर आए और उन पर भी हमला करने की कोशिश की. डरकर वह अपने घर भागीं. बाद में उनका बेटा जयदीप घर आया, जिसे उन्होंने घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

जयदीप ने अपने पिता को आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा देखा, जबकि रामभाई पास ही बैठे थे. प्रभात को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जयाबेन की शिकायत के आधार पर बुजुर्ग रामभाई को हिरासत में लिया है. 

डिप्टी एसपी झाला ने कहा कि शुरुआती जांच में दूसरी शादी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद हत्या का कारण सामने आया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement